
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी जूनियर एसपीएल प्रतियोगिता के दूसरे क्वाली फायर मुकाबले में मैडी राइडर्स की टीम ने एक तरफा मैच में एमएस वारियर्स को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को सुबह ग्यारह बजे फाइनल मैच मैडी राइडर्स और कृष्णा ब्लास्टर के मध्य खेला जाएगा।
शनिवार की सुबह खेल गए दूसरे क्वाली फायर मैच के दौरान एमएस वारियर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। इसमें निर्भय ने 35 रन, मुस्कान मालवीय ने 30 रन के अलावा युरेश, ताशु और जय ने 16-16 रन की पारी खेली। वहीं मैडी राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिलीप योगी ने छह ओवर में 26 रन देकर चार विकेट, सुमित-यशार्थत ने एक-एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि करो-मरो के इस मैच में मैडी राइडर्स ने विजय लक्ष्य मात्र 25.2 ओवर में हासिल कर आठ विकेट से विजय हासिल की। इसमें आरव मासीह ने 64 रन, आदिल खान ने 30 रन और बुराहन ने 20 रन की पारी खेली। टीम की शुरूआत शानदार हुई थी, टीम का पहला विकेट 87 रन के स्कोर पर आदिल खान के रन आउट के रूप में गिरा था। एमएस वारियर्स की ओर से एक मात्र विकेट यश दुबे ने हासिल किया। इस प्रकार एमएस वारियर्स प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर रही। वहीं रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल
डीसीए के कोच अक्षय दुबाने ने बताया कि दोनों ही टीम का पक्ष मजबूत बल्लेबाजी है। मैडी राइडर्स की ओर से आरव मासीह ने अब तक 357 रन बनाए है, वहीं कृष्णा ब्लास्टर की ओर से शनय शाह ने भी 200 से अधिक रन बनाए है, एक मैच में तो उन्होंने शतकीय पारी खेल कर एक बड़े स्कोर का पीछा कर विजय लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाया था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक सुदेश राय, भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहेंगे।