
रेहटी। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक अच्छी पहल भी सामने आई। लोक निर्माण विभाग नेे करीब दो साल पहले पौधरोपण कार्यक्रम का एक आयोजन किया था, जिसमें सलकनपुर सेे निकले बायपास पर पौधेे लगाए थे। पौधरोेपण करते समय संकल्प लिया था कि इन पौधोें की सुरक्षा भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग नेे अपना संकल्प पूरा करते हुए इन पौैधों को गर्मी भर पानी दिया औैर अब वे पौधेे तेजी से बड़ेे भी हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर शंकरलाल रोहिताश्व ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत पौधेे लगाए गए थे। पौधरोपण के दौरान जनप्रतिनिधि सहित लोक निर्माण विभाग केे वरिष्ठ अधिकारी भी मौैजूद थेे। उस समय संकल्प भी लिया था कि इन पौधों की रक्षा भी करनी है। इसके लिए इन पौधों के आसपास सीमेंट की जालियां लगाईं गईं थी। अब गर्मी भर इन पौधों को पानी दिया गया। सभी पौधे तेजी सेे बढ़ रहे हैं।