भोपालमध्य प्रदेश

बदल सकते हैं कई जिलों के SP, प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्र में भरे जाएंगे DIG के खाली पद, कई IAS आज रिटायर

भोपाल
आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के आदेश जारी होने के साथ ही हाल ही में खाली हुए तीन डीआईजी रेंज में अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी। वहीं ग्वालियर आईजी का पद आज खाली हो रहा है। फेरबदल और नई पदस्थापना में कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को आईपीएस अफसरों की डीपीसी हुई है। उनके पदोन्नति आदेश जारी होना है।

ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा आज रिटायर होने जा रहे हैं। वे 2002 बैच के आईपीएस अफसर थे। जुलाई 2020 से वे यहां पर पदस्थ थे। ग्वालियर के डीआईजी रहे राजेश कुमार हिंगणकर को हाल ही में इंदौर में एडिश्नल सीपी बनाकर पदस्थ किया गया है। उनके इंदौर तबादला होने के साथ ही डीआईजी का पद यहां खाली हो जाएंगे। वहीं आईजी का भी पद आज खाली होने जा रहा है। ऐसे में इस रेंज में आईजी और डीआईजी को पदस्थ किया जाएगा। रीवा की 9वीं बटालियन के कमांडेंट रघुवीर सिंह मीणा भी आज रिटायर होने जा रहे हैं।

मुरैना एसपी ललित शाक्यवार पदोन्नत होने जा रहे हैं,उनका आदेश आज या कल में आ जाएगा। बटालियन में पदस्थ कमांडेंट को यहां का एसपी बनाकर भेजा जा सकता है। हालांकि यहां जाने के लिए पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी पदस्थ अफसर भी प्रयासरत हैं। ललित शाक्यवार को उसी रेंज में डीआईजी बनाया जा सकता है। रीवा की 9वीं बटालियन में भी कमांडेंट का पद आज खाली होने जा रहा है। उनकी जगह पर भी कमांडेंट को पदस्थ किया जाएगा।

पांच IAS होंगे आज रिटायर
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की सचिव और दो हजार बैच की आईएएस रेणु तिवारी सहित पांच आईएएस अधिकारी आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनके स्थान पर नये अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी।  केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ ट्राइफेक के प्रबंध संचालक 1987 बैच के आईएएस प्रवीर कृष्ण,राजस्व मंडल के सदस्य राजेश बहुगुणा,  2000 बैच की आईएएस रेणु तिवारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिवऔर2009 बैच के आईएएस उमेश कुमार, श्रम विभाग के उपसचिव वेदप्रकाश भी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। रेणु तिवारी और उमेश कुमार का जन्म एक जनवरी को होंने के कारण ये दोनो अधिकारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त  हो रहे है। इन अफसरों के सेवानिवृत्त होंने के बाद राज्य सरकार को माध्यमिक शिक्षा मंडल में नये सचिव की पदस्थापना करना होगा वहीं अअनुसूचित जाति कल्याण विभाग में भी नये सचिव की पोस्टिंग करना होगा।

लवानिया, पिथोड़े सहित 23 अफसर बने अपर सचिव, 27 को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड- राज्य सरकार ने 2009 बैच के 23 आईएएस धिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देते हुए उप सचिव से अपर सचिव वेतनमान में पदोन्नत कर दिया है। इनमें भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया,  एनएचएम संचालक प्रियंका दास, तरुण पिथोड़े, श्रीकांत बनोठ, आशीष कुमार, प्रबल सिपाहा, टी इलैया राजा, धनराजू एस  शैलबाला मार्टिन, अनुभा श्रीवास्तव , मनीष सिंह सहित 23 अफसर शामिल है। वहीं 2013 बैच के 27 अफसरों को  कनष्ठि प्रशासनिक ग्रेड दिया गया है। इनमें बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह, कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्र विकास मिश्र, अजय श्रीवास्तव, नीरज वशिष्ठ, किशोर कान्याल, सोनिया मीना, राघवेन्द्र सिंह शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button