श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष बने कमलेश अग्रवाल, शीघ्र किया जाएगा समिति का विस्तार

सीहोर। शहर के छावनी सब्जी मंडी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी समाजसेवी हरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर सर्व सम्मति से मंदिर समिति के अध्यक्ष पद के लिए किराना व्यापार महासभा के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस मौके पर नव नियुक्ति अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी कर्मठता और ईमानदारी से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसर में युद्ध स्तर से निर्माण कार्य चल रहा है। हनुमान जी का मंदिर करीब 60 साल से अधिक प्राचीन है और शहर के मध्य में होने के कारण सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज यहां पर पूजा-अर्चना करने आते है।
इस संबंध में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन सुबह और रात्रि को आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नियमित रूप से पुजारियों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्ति अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा समिति का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा।



