Newsविशेषसीहोर

Sehore News : मिट्टी बचाना हमारी प्राथमिक अनिवार्यता में शामिल हो: जग्गी महाराज

विधायक सुदेश राय सहित बड़ी संख्या मेें उपस्थित जनसमूह ने किया जग्गी महाराज का भव्य स्वागत

सीहोर.  मिट्टी बचाना हमारी प्राथमिक अनिवार्यता में शामिल होना चाहिए। आज इसकी महत्ती आवश्यकता है। मिट्टी के पौषक तत्वों में निरंतर कमी आती जा रही है, जिससे इसकी उर्वरा शक्ति भी घट रही है। लगातार हानिकारक रसायनों के प्रयोग के खतरों से बचाने जागरूकता लाने की जरूरत है। इसके लिए कानूनी प्रावधानों को लागू कराना होगा। ये बातें सदगुरू जग्गी महाराज ने कही। वे शुक्रवार को मिट्टी बचाने के लिए कर रहे यात्रा के दौैरान सीहोेर स्थित क्रिसेंट चौराहे पर पहुंचे थे। यहां पर विधायक सुदेश राय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने उनकी भव्य अगवानी की।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित क्रिसेंट चौराहे पर बाइक से 30 देशों की 30 हजार किलोमीटर की यात्रा करते हुए पहुंचे सदगुरू ने हेलमेट पहने बाइक पर से ही अपना मिट्टी बचाने का संदेश अंग्रेजी में दिया। जैसे ही सदगुरू का आगमन हुआ, वैसे ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह में अभूतपूर्व उत्साह का संचार दिखाई देने लगा। इस दौरान जग्गी महाराज पर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम स्थल को कलश, रंगोली, झंडे, पोस्टर-बैनर एवं फूलों से सजाया गया था। सीहोर गेट से ढोल-ढमाकों पर बाइक सवार ईशा फाउंडेशन के स्वयं सेवक आगवानी करते हुए चल रहे थे। क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय, अरूणा राय कार्यक्रम संयोजक रामनारायण श्रीवास, अनीता श्रीवास, रेखासिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और शहीद स्थलों की मिट्टी भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, मुख्यमंत्री के उप सचिव नीरज वशिष्ठ, एसडीएम अमन मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान संगीता विद्यालय की छात्राओं ने मारवाड़ों फाक डांस की मनोहर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रेम-बसंत वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन, श्यामा आदर्श महिला मंडल, हर्षिता वेलफेयर फाउंडेशन, वसुंधरा फाउंडेशन का भी विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम सूत्रधार पत्रकार संतोष सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शा. प्राथमिक शाला नई चंदेरी के बच्चे, शिक्षिका रेखा सिंह के नेतृत्व में आकर्षक वेशभूषा में विशेष रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button