Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : भोपाल-इंदौर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- सीहोर जिले की जावर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, आरोेपी पकड़ाए, सामान भी जप्त

सीहोर। भोपाल-इंदौर हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश सीहोर जिले की जावर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने आरोेपियोें को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान भी जप्त किया है।
जिले की सीमा रेखा में हो रही घटनाओं एवं अपराधोें की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सख्त हैं। यही कारण है कि लगातार अपराधिक घटनाओें का खुलासा शीघ्रता सेे किया जा रहा है। अब जिले की जावर थाना पुलिस ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी केे अनुसार 1 जून को फरियादी ऋतेश पिता इंदरमल चौधरी उम्र 44 साल निवासी शुजालुपर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक काले रंग की अल्टो कार में बैठे चार आरोपियों ने उनकी कार के सामने कार लाकर उनके साथ मारपीट की एवं दो मोबाइल, 12 हजार रूपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात, अंगूठी लूट लिए थे। आरोपियोें ने कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बनाई टीम, मुबिखरों कोे किया सक्रिय-
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देेश पर एएसपी गीतेश गर्ग केे मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा मोहन सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाई गईं। इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। 10 जून को थाना जावर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की अल्टो कार बिना नंबर की हाईवे पर संदिग्ध अवस्था में लूट करने के इरादे से घूम रही है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल जावर पुलिस द्वारा उक्त कार को रोकने के लिए रणनीति बनाकर घेराबंदी की गई। आरोपियोें को इसकी भनक लग गई तो उन्होंने कार को आष्टा की तरफ भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त अल्टो कार की घेराबंदी करने के लिए तत्काल पार्वती थाना को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कार की पटारिया टोल पर घेराबंदी की गई। लेकिन यहां भी आरोपी कार चालक ने कार को वापस घुमाकर शुजालपुर रोड पर चक्की जोड़ से अंदर शम्बुखेड़ा गांव की तरफ भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने भी आरोपियोें का पीछा नहीं छोेड़ा और उनके पीछा करते हुए जंगल में पहुंचे। यहां भी आरोपी लगातार पुलिस को छकातेे रहे, लेकिन पुलिस ने आखिरकार आरोेपियोें को पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
पूछताछ में किए कई खुलासे-
पुलिस ने आरोपियोें से अलग-अलग पूछताछ की है, जिसमें कई खुलासेे भी किए गए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुुलासा किया है कि वे उज्जैन से हाईवे पर लूटपाट करने के इरादे से आए थे। उन्होंने पहले भी जावर जोड़ के आगे एक वेगनआर कार को रोककर नगदी व सोने-चांदी की रकम व मोबाइल फोन लूटे थे। वे आज भी लूट के इलादे से आए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की अल्टो कार, खटकेदार चाकू, एक डंडा, एक पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर, मिर्च पाउडर भी जप्त किया है।
ये हैं आरोेपी, जो करतेे थेे लूटपाट-
पवन पिता चंदन सिंह मोगिया उम्र 19 साल निवासी पानविहार थाना घटिया जिला उज्जैन, महेश पिता कमल मोगिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम कसारी थाना ताल जिला रतलाम, दिनेश पिता मदनलाल मोगिया उम्र 27 साल निवासी माकडोन थाना माकडोन जिला उज्जैन, हरीश पिता बाबूलाल डाबी मोगिया उम्र 25 साल निवासी पानविहार थाना घटिया जिला उज्जैन और सुरेश पिता अंतर सिंह चौहान मोगिया उम्र 20 साल निवासी पानविहार थाना घटिया जिला उज्जैन हैं। पुलिस ने सभी आरोपियोें को पकड़कर इनके पास से सामान भी जप्त कर लिया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
लूटपाट करने वाले आरोपियोें को पकड़ने में थाना प्रभारी जावर मदन इवने, थाना प्रभारी आष्टा अनिल यादव, थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श, उप निरीक्षक रामबाबू, उनि मनोज मालवीय, उनि प्रवीण जाधव, उनि बाबूलाल, उनि चंद्रशेखर डिगा, अर्जुन, महेश, राहुल, संजय, रामबाबू, हेमराज, विजेन्द्र, कुंदन चालक गोपाल, शिवम, सीताराम, महेन्द्र, नरेन्द्र, शैलेन्द्र, जगदीश, लाखन, नारायण और सैनिक मान सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button