बिज़नेस

मई महीने में गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

मुंबई

भारतीय बाजार (Indian Automobile Market) में मई के महीने में गाड़ियों की बिक्री (Vehicle Sell) में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले साल के मुकाबले में इस साल मई के महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 2021 में कोविड की दूसरी लहर की वजह से वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के ( Society of Indian Automobile Manufacturers) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 15,32,809 वाहन बेचे गए हैं. पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.

टू व्हीलर्स और थ्री व्हिलर्स की सेल बढ़ी

मई 2022 में कुल 22,51,052 पैसैंजर व्हीकल की बिक्री हुई है. वहीं, साल 2021 में मई के महीने में 88,045 पैसैंजर व्हीकल बिके थे. 2020 में बिक्री और कम हुई थी और ये आंकड़ा 33,546 रहा था. वहीं, साल 2019 के इसी महीने में 2,26,975 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई थी. हालांकि, 2022 की बिक्री का आंकड़ा 2018 की सेल से कम है.

इसी तरह थ्री व्हीलर्स व्हीकल (Three-Wheeler) की सेल भी बढ़ी है और मई के महीने में 28,542 यूनिट की बिक्री हुई है. मई 2021 में केवल 1,262 थ्री व्हिलर्स व्हीकल की सेल हुई थी. दोपहिया वाहनों (Two-Wheeler) की बिक्री मई 2021 में बेची गई 3,54,824 यूनिट के मुकाबले 253 फीसदी बढ़कर 12,53,187 यूनिट हो गई है.

2019 के मुकाबले कम बिक्री

हालांकि, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री अभी कोविड महामारी से पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंची है. मई 2022 में  28,542 थ्री-व्हीलर्स की सेल हुई है, लेकिन मई 2019 में ये आंकड़ा 51,650 यूनिट था. वहीं, मई 2020 में 2,437 थ्री व्हिलर्स वाहनों की बिक्री हुई थी.

मई 2022 में 12,53,187  टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री हुई. वहीं, 2020 में 2,79,682  टू-व्हीलर्स बिके थे. 2019 के मई महीने में 17,25,204 टू-व्हीलर्स गाड़ियों की सेल हुई थी.

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने मई 2022 में 15,32,809 यूनिट की सेल की है. वहीं, 2020 में 444,131 यूनिट गाड़ियां बिकी थीं. अप्रैल 2019 के आंकड़े को भी अभी तक भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने पार नहीं किया है. 2019 के अप्रैल में कुल 20,04,137 यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं, 2020 में 444,131 यूनिट गाड़ियां बिकी थीं.

मई 2022 के महीने में टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की बिक्री सुस्त बनी हुई है. पैसेंजर व्हीकल की सेल ने भी 2018 के मुकाबले अभी कम है.

पिछले साल से बेहतर हुई सेल

FY23 में अब तक, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने 52,703 पैसेंजर व्हीकल, 49,480 थ्री-व्हीलर्स और 24,15,769 टू-व्हीलर्स बेचे हैं. FY23 में अब तक 29,68,006 वाहनों की सेल हुई है, जो अप्रैल-मई 2021 के दौरान बेची गई 17,17,839 बेची गई यूनिट से अधिक है. वहीं, 2020 में इस दौरान 3,15,661 गाड़ियां बिकी थीं. हालांकि, FY23 का आंकड़ा अप्रैल-मई 2019 में बेची गई 39,23,165 यूनिट से कम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button