Newsसीहोर

मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगाए जाएंगे संकेतक

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

सीहोर। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने सीहोर जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखी। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के पंचायत चुनाव 25 जून को होंगे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सीहोर जनपद के ग्राम सेमरादांगी, बराड़ीकला, दोराहा, खाईखेड़ा, अहमदपुर, बरखेड़ाहसन, बनखेड़ा, चरनाल, चांदबड़ जागीर, श्यामपुर, मुरजारनगर, कादराबाद सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए सभी अवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाया, हेल्प डेस्क, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून को होना है, इसलिए किसी मतदान केन्द्र में मरम्मत का कार्य होना है तो तुरंत करा लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर हो। इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों-कर्मियों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी करने और मतदान के समय आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एसपी ने की मतदान की अपील-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन चंद्रमोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से 25 जून को होने वाले प्रथम चरण के मतदान दिवस पर पंचायत चुनाव में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button