
सीहोर। जिलेभर में अलग-अलग घटनाओं मेें 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर सीहोर अंतर्गत खजुरिया बंगला सीहोर श्यामपुर रोडपर अज्ञात वाहन के चालक ने 31 वर्षीय देवेंद्र अहिरवार निवासी चांदबड़ को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत ग्राम कोठरी बदवी लाल का आगन में अज्ञात वेन कार के चालक ने कार को तेजी लापरवाही पूर्वक चला कर 45 वर्षीय बदवी लाल निवासी कोठरी को
टक्कर मारी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई एक अन्य स्थान ग्राम सोड़ा के पास वाहन क्र. एम.पी. 04 सी.पी.675 के चालक ने वाहन को तेजी लापरवाही पूर्वक चला कर उम्र लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत बिलकिसगंज रोड पर मोटर साइकिल के चालक ने 35 वर्षीय ताईबुन बी निवासी सतरोनिया थाना दोराहा के पति की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर में चोट लगने से ताईबुन की मृत्यु हो गई। थाना पार्वती सीहोर अंतर्गत हरिओम ढाबा के पास ट्रेक्टर क्र. एमपी 40 एम 3666 के चालक ने ट्रेक्टर को तेजी लापरवाही पूर्वक चला कर 20 वर्षीय शुभम निवासी डाबरी को टक्कर मारी चोट लगने से शुभम की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार थाना सिद्दिकगंज सीहोर अतंर्गत ग्राम समरी में 27 वर्षीय भारत सिंह निवासी समरी की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से हुई। एक अन्य स्थान कंनोद मिरजी में 12 वर्षीय कृष्णा निवासी कंनोद मिरजी की मृत्यु बिजली का करंट लगने से हुई। थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत ग्राम मुराडिया रूपचंद्र में 55 वर्षीय सिंदू लाल निवासी गुराडिया रुपचंद्र की मृत्यु अज्ञात कारण से हुई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अव्यवस्थित एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई
सीहोर। सीहोर पुलिस द्वारा प्रतिदिन इंदौर भोपाल हाईवे पर रोड किनारे और नो पार्किंग में पार्क करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सीहोर पुलिस द्वारा कुबेरेश्वर धाम में हाईवे पर आपत्तिजनक स्थिति में खड़े हुए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई तथा कुल 8 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल कर चालकों को समझाइश दी गई की स्टेट हाईवे जैसे संवेदनशील मार्ग पर वाहन ना खड़ा करें। सभी श्रद्धालु निर्धारित वाहन पार्किंग में ही वाहन खड़ा करें तथा यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।



