बिज़नेस

अडानी के इस 9 रुपये वाले स्टाॅक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के निवेश पर मिला 2.2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली

शेयर बाजार के विषय में एक कहावत बहुत मशहूर है कि पैसा खरीदने और बेचने में नहीं है बल्कि इंतजार करने में है। सोच-समझकर से किया गया छोटा सा निवेश भी आपको मालामाल बना सकता है। इसका एक बड़ा उदाहरण अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर हैं। कंपनी के शेयर का भाव 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 221 गुना की उछाल देखने को मिली। इस मल्टी-बैगर स्टाॅक ने अपने निवेशकों को 20 साल में 22 हजार प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का इतिहास
अगर हम साल 2022 के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो देख पाएंगे कि इस दौरान यह स्टाॅक 1717 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान करीब 21% की उछाल शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के शेयर का भाव 1500 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत महज 130 रुपये थी। तब से अबतक इसमें 1500 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 10 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की 222 रुपये थी तब से अबतक इसमें 850% की उछाल देखने को मिली है। अगर दस साल और पीछे जाएं तो कंपनी के शेयर की कीमत 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी 22000% की उछाल देखने को मिली है।

 एक लाख रुपये के निवेश पर कितना मिला रिटर्न
इस साल की शुरुआत में जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 1.21 लाख रुपये हो गया है। वहीं, एक साल पहले का एक लाख निवेश आज के समय में 1.40 लाख रुपये हो गया है। जिस किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 16 लाख रुपये हो गया है। 20 साल पहले जिसने इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न आज के समय में बढ़कर 2.21 करोड़ रुपये हो गया होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button