बिज़नेस

80 पैसे से 10 रुपये के बीच के इन 3 शेयरों ने 3 दिन में ही दिया शानदार रिटर्न

नई दिल्ली
 
पिछले 3 दिन में भारी बिकवाली के कारण बाजार गिरावट के दौर से उबर नहीं पा रहा है। बड़ी और मझोली कंपनियों के शेयर जहां गिर रहे हैं, वहीं पेनी स्टॉक गिरावट के इस दौर में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 3 दिनों में 10 रुपये से कम के शेयरों ने 20 से 44 फीसद का रिटर्न दिया है। आज हम ऐसे ही टॉप-3 स्टॉक के पिछले 3 दिनों के प्रदर्शन की बात करेंगे।

सबसे पहले बात Lypsa Gems की। इस स्टॉक ने पिछले 3 दिनों में 44.17 फीसद का जबरदस्त रिटर्न दिया है। मंगलवार को भी यह 9.49 फीसद चढ़कर 8.65 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक लिप्सा जेम्स ने पिछले एक हफ्ते में 73 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं अगर एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस अवधि में इसने 66.35 फीसद का मुनाफा कमवाया है। हालांकि, एक साल में यह 51.75 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.85 रुपये और लो 3.80 रुपये है।

क्या करती है कंपनी

Lypsa Gems and Jewellery Ltd., रत्न और आभूषण क्षेत्र में सक्रिय है और यह साल 1995 में निगमित हुई थी। यह एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 25.68 करोड़ है | 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 3.87 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 6.97 करोड़ रुपये से 44.40 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 1.61 करोड़ रुपये से 140.34% अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button