देश

सरगम कौशल बनी मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022

मुंबई
 मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 (मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023) और मिसेज वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीतने वाली नवदीप कौर ने मिसेज सरगम कौशल के सिर पर विजेता का ताज पहनाया। इस जीत के बाद मिसेज सरगम कौशल मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जहां प्रतियोगिता की पहली रनर-अप जूही व्यास ने जीती, वहीं दूसरी रनर-अप का खिताब चाहत दलाल ने जीता।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से आए कुल 51 प्रतिभागियों में से श्रीमती सरगम कौशल को विजेता घोषित किया गया। सचिन कुम्हार ने मिसेज इंडिया इंक के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी की। प्रतियोगिता की प्रतिष्ठित जूरी में सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन, विवेक ओबेरॉय, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूम मेवावाला शामिल थे।

किसके सिर सजा मिसेस इंडिया वर्ल्ड का ताज?

मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहनाया. मिसेस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अब सरगम कौशल मिसेस वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल बनीं.

सबसे खास बात ये है मिसेस इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा है. मिसेस इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में जाने माने चेहरे शामिल थे. इनमें विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे.

सरगम की खुशी का ठिकाना नहीं

ये कंपटीशन जीतने के बाद सरगम कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे कहती हैं- मैं यहां आकर काफी खुश हूं. मैंने अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये क्राउन में कई सालों से चाहती थी. मैं अब आपको अगले मिसेज वर्ल्ड पीजेंट में मिलूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button