
सीहोर। नगरीय निकायों में पार्षद पद के चुनावों के लिए जिले में 11 जून 2022 से 18 जून 2022 तक कुल 888 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इसमें पुरूषों के 461 एवं महिलाओें के 427 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 130 एवं महिलाओं के 121 कुल 251 नामांकन, नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 64 एवं महिलाओं के 55 कुल 119 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूषों के 42 एवं महिलाओं के 44 कुल 86, नगर परिषद बुदनी से पुरूषों के 43 एवं महिलाओं के 38 कुल 81, नगर परिषद जावर से पुरूषों के 24 एवं महिलाओं के 27 कुल 51, नगर परिषद कोठरी से पुरूषों के 32 एवं महिलाओं के 44 कुल 76, नगर परिषद शाहगंज से पुरूषों के 17 एवं महिलाओं के 15 कुल 32, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 54 एवं महिलाओं के 46 कुल 100 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूषों के 55 एवं महिलाओं के 37 कुल 92 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।



