Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : भाजपा में बगावत, कांग्रेस में मायूसी

टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार पहुंचे वरिष्ठ नेताओं के पास, शिकायत कर दर्ज कराया विरोध

सीहोर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर भले ही कांग्रेस से बाजी मार ली हो, लेकिन इससे पार्टी में असंतोष का माहौल बन गया है। टिकट कटने से निराश कई दावेदार राजधानी पहुंचे और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी व्यथा रखी। इधर कांग्रेस रविवार को भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर सकी है।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर माहौल दिनोंदिन गर्माता जा रहा है। भाजपा द्वारा जिले के सभी नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद जिन्हें टिकट मिले वह वार्डों में अपने पक्ष में माहौल बनाने पहुंचने लगे हैं। जो दावेदार टिकट पाने से वंचित रह गए वह मायूस होकर निर्दलीय चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दरबार में जाकर अपनी फरियाद सुना रहे हैं।
शुरू हुआ मान मनोव्वल का दौर-
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगावत के उठते स्वरों को भांपते हुए प्रत्याशी अन्य दावेदारों को साधने में लगे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना चुके असंतुष्टों को मनाने की सभी कोशिशें की जा रही हैं। सर्वाधिक विरोध के स्वर शहर के उन आधा दर्जन से अधिक वार्डों में फूट रहे हैं, जहां बाहरी प्रत्याशी बनाए गए हैं। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सक्रिय किया गया है।
राजधानी जाकर लगाई फरियाद-
टिकट वितरण से खफा अनेक असंतुष्ट दावेदार भोपाल पहुंचे। उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के अलावा प्रभारी भगवानदास सबनानी से मुलाकात कर अपनी व्यथा से अवगत कराया। इन दावेदारों में वह भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस अथवा अन्य दलों से किनारा कर भाजपा का दामन इस आस से थामा था कि पार्टी उन्हें प्रत्याशी जरूर बनाएगी। ऐसे असंतुष्टों ने पार्टी आलाकमान से सूची में आवश्यक बदलाव करने की मांग की है।
अन्य निकायों में भी फूटे असंतुष्ट के स्वर-
ऐसा कदापि नहीं है कि विरोध के स्वर केवल सीहोर नगरपालिका के टिकट वितरण को लेकर मुखर हो रहे हों। आष्टा नगरपालिका के लिए भी टिकट वितरण के बाद से असंतोष का माहौल बना है। ऐसा ही कुछ जावर, नसरुल्लागंज, रेहटी और बुधनी में भी देखने को मिल रहा है। टिकट से वंचित रह गए दावेदारों के आक्रोश को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यहां कुछ फेरबदल हो सकता है। रेहटी में वार्ड नंबर 12 से भाजपा ने पिंटू मंगतानी को टिकट दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक आडियो मेें रेहटी से भाजपा नेता ने इस पर आपत्ति जताई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय से चर्चा करते हुए वायरल हुए ऑडियो में कहा जा रहा है कि पिंटू मंगतानी कांग्रेस परिवार से हैं। उनकी कई पीढ़ियां कांग्रेस की राजनीति करती रही हैं, लेकिन अब भाजपा ने उन्हें वार्ड नंबर 12 से पार्षद का टिकट दे दिया है। इसी तरह अन्य निकायों से भी बगावत के सुर आ रहे हैं।
कांग्रेस की सूची को लेकर पशोपेश-
एक ओर जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है, वहीं अब तक कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों को ही अंतिम रूप नहीं दे सकी है। रविवार को भी दिनभर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी होने का इंतजार बना रहा। सूत्रों की मानें तो सोमवार को पार्टी सूची जारी कर सकती है, लेकिन जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने में विलंब कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि वहां भी सूची को लेकर घमासान बना है। हालांकि कांग्रेस नेता दावा कर रहेे हैैं कि कांग्रेस द्वारा सभी वार्डों से सिंगल नाम भेजे गए हैं।
प्रदेश कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध-
इधर सीहोर के वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा पार्षद का टिकिट मांग रहे प्रेम राय ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष लिखित रूप में विरोध जताते हुए कहा कि पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कार्य करने वाले नरेन्द्र राजपूज को इतनी प्राथमिकता क्यों दी जा रही है। अनूप चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में आगे रहकर नरेन्द्र सिंह राजपूत का फार्म जमा करा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा पार्षद का टिकट मांग रहे प्रेम राय ने मांग की है कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे, लेकिन जिन्होंने पार्टी के खिलाफ कार्य किया है उनको टिकट न दें।
कई भाजपा नेताओें ने भर दिए नामांकन, बाद में कट गया टिकट-
सीहोेर जिले मेें भाजपा के कई उत्साहित नेताओं नेे सूची जारी होेने से पहले ही नामांकन फार्म जमा कर दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि टिकट उनका ही फाइनल होेगा, लेकिन सूची जारी होेने के बाद स्थिति बदल गई। सूची मेें उनका नाम शामिल नहीं था। ऐसे में ये नेता भाजपा केे उम्मीदवारों के लिए खतरनाक भी साबित होे सकते हैैं। हालांकि इस बार नगरीय निकाय चुनाव के मैदान में आम आदमी पार्टी भी अपने प्रत्याशी उतार रही है। इनके अलावा निर्दलीय भी बड़ी संख्या में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके कारण राह भाजपा औैर कांग्रेस दोनों की ही इतनी आसान नहीं है।
जिला एवं जनपद पंचायत वार्डोें में भी यही स्थिति-
भाजपा नेताओें में आपसी मुकाबला सिर्फ नगरीय निकायों में ही नहीं हैै, बल्कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत वार्ड सदस्यों में भी है। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिए भी एक-एक वार्ड से कई भाजपा के दिग्गजों ने नामांकन फार्म भरे हैं औैर वे चुनाव केे मैदान मेें भी डटेे हुए हैैं। बुदनी विधानसभा के जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 एवं ृ17 सहित जनपद पंचायत के वार्ड 4,5 सहित अन्य वार्डोें मेें भी यह स्थिति है। यहां से भाजपा के कई वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता चुनाव केे मैदान मेें आमने-सामनेे हैं और अपना-अपना चुनाव प्रचार भी लगातार कर रहे हैं। हालांकि कई जगह यह भी स्थिति बन रही है कि वे एक-दूसरे कोे समर्थन देेने केे लिए तैयार भी कर रहे हैैं, लेकिन अब तक उनका समर्थन प्रत्यक्ष रूप से सामनेे नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button