मध्य प्रदेश

जागृति चेरिटेबल संस्था की 31 वीं वर्षगांठ पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन 26 जून को

धार
गाजियाबाद गुरूवार 23 जून 2022 जागृति चैरिटेबल संस्था की 31वीं वर्षगांठ पर एक प्रेसवार्ता का अयोजन मदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट,राकेश मार्ग, पर किया गया।

संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जागृति चेरिटेबल संस्था की 31 वीं वर्षगांठ के अवसर पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार,26 जून 2022 को त्रिपाठी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर ई -14,सेक्टर-9,विजयनगर,गाजियाबाद में किया जा रहा है।जिसमें रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।उन्होंने आगे बताया कि लगभग 1000 लोग इसमें भाग लेंगे जितने लोगों का 9 से 12 के बीच रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उन सभी की जाँच होगी।

सचिव सीए आलोक गुप्ता ने बताया कि कैंप में प्रातः 9 बजे से फिजिशियन,हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

शिविर में सभी प्रकार की खून की जांच,एक्स-रे,ईसीजी, अल्ट्रासाउंड की सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। केवल सीटी स्कैन व एमआरआई कराने पर रू1500/- एवं ईको कराने पर 400/- प्रति मरीज नॉमिनल चार्ज लगेगा। सीए रमाकांत माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रेस वार्ता का उद्देश्य शिविर की सूचना जन जन तक पहुंचे जिससे क्षेत्रवासी इस निःशुल्क सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें। समाज सेवी प्रवीण आर्य ने संस्था के पदाधिकारियों को संस्था द्वारा विगत 31 वर्षों से किए जा रहे पुनीत कार्यों के लिए बधाई दी और कहा ऐसे पुण्य के कार्य निरन्तर होते रहने चाहिएं जिससे जनमानस लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर डा एम एल त्रिपाठी,डा मृगांग त्रिपाठी,डा शशांक त्रिपाठी,डा शुभी त्रिपाठी, डा ए के रस्तोगी, डा गोपाल शर्मा उपस्थित रहकर शिविर्रार्थिओं की निःशुल्क जांच करेंगे और परामर्श देंगे।

शिविर को सफल बनाने में सर्वश्री डा आरके पोद्दार, एमके सेठ,डा रतन लाल,सीए सुनील पी गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, केके अरोड़ा, सुशील कुमार गोयल, संदीप गोयल,सीए हेमंत गुप्ता, अनिल गुप्ता, आर्किटेक्ट हिमांशु गुप्ता एवं प्रवीण आर्य आदि उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button