देश

मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ पर बोले राहुल गांधी, ‘सांप्रदायिक नफरत तभी बंद होगी जब सब इसके खिलाफ खड़े होंगे’

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' करने वाले ऐप के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी रुकेगी जब सभी एक आवाज में इसके खिलाफ खड़े होंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज में इसके खिलाफ खड़े होंगे। साल बदला है, हाल भी बदलो- अब बोलना होगा!"

ऐप को ब्लॉक किया गया
दिल्ली की एक पत्रकार द्वारा दिल्ली पुलिस में एक संदिग्ध वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उनकी इस ऐप पर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं। इस मामले पर कई राजनेताओं ने इसकी निंदा की है व दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐप को ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस के साथ समन्वय किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, "गिटहब ने आज सुबह ही यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की। सीईआरटी और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई में समन्वय कर रहे हैं।"

महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा, "मैं आज सुबह यह जानकर स्तब्ध रह गई कि ‘bullibai.github.i’ नामक एक वेबसाइट/पोर्टल पर मेरी एक अनुचित, अस्वीकार्य तस्वीर है जिससे छेड़छाड़ की गई है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि इसका उद्देश्य मुझे और अन्य स्वतंत्र महिलाओं एवं पत्रकारों को परेशान करना है।"

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और 354 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार का आरोप है कि "बुली बाई" पोर्टल पर लोगों के एक अज्ञात समूह द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है।

पहली बार नहीं हुई ये घटना
यह पहली बार नहीं है जब मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा निशाना बनाया गया है। लगभग छह महीने पहले, सुल्ली डील (बुल्ली बाई को उसी का एक क्लोन माना जाता है) भी मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जुटाती थी और उन्हें 'नीलाम' करती थी। दोनों ऐप GitHub पर अज्ञात समूहों द्वारा बनाए गए थे। सुल्ली डील विवाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो-दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button