Newsसीहोर

गुजरात से इंदौर शादी में आए थे, इंदौर से कुबेरेश्वर धाम आते समय हादसा, तीन की मौत, 6 गंभीर घायल

- भोपाल-इंदौैर रोड पर हुई दुर्घटना, एसयूव्ही गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्राले में घुसी

सीहोर। भोपाल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले तोे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टा ले जाया गया, जहां सेे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर किया गया। घायलों का ईलाज चल रहा है, जबकि मृतकों का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौैंप दिए गए।
जानकारी के अनुसार गुजरात केे अहमदाबाद से कुछ लोग इंदौर में अपनेे रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे। शादी होनेे के बाद ये सभी पंडित प्रदीप मिश्रा के चितावलिया हेमा स्थित कुबेेरेश्वर धाम में दर्शन के लिए आ रहे थे, लेकिन भोपाल-इंदौर रोड पर सड़क किनारे खड़े एक ट्राले में इनकी एसयूव्ही गाड़ी पीछे से घुस गए। इससे गाड़ी के परखच्चे बुरी तरह उड़ गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद सेे घायलों को बाहर निकाला गया। इस बीच जावर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को आष्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को सीहोर जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया।
तीन लोगों की हुई मौत, 6 घायल-
जावर थाना प्रभारी मदन इवने ने बताया कि भोपाल-इंदौर हाईवे के पास हुई दुर्घटना में कल्पना बाई पत्नी बसंत बलई उम्र 48 वर्ष निवासी एयरपोर्ट रोड इंदौर, नल्लू बेन पत्नी ओमकार भाई उम्र 62 अहमदबाद, रेखा बेन पत्नी स्वर्गीय प्रहलाददास देशमुख उम्र 70 विजयपुर इंदौर की मौके पर ही मौैत हो गई, जबकि हेमलता बेन पत्नी हितेेश भाई निवासी कपासीपुर खंभात गुजरात, जिग्नेश पिता गुरूवतलाल शर्मा, दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा, जैमिनी पत्नी सुधाकर 59 वर्ष, दीपिका पत्नी जिग्नेश उम्र 30, योगिनी पत्नी संदीप व्यास 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button