देश

देश में आमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़कर हुए 1700

नई दिल्‍ली
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में इसके नए मामले बढ़कर 1700 हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले अब तक करीब 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए जा चुके हैं। इसको देखते हुए केंद्र की तरफ से राज्‍यों को एहतियात बरतने और टीकाकरण को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। ओमिक्रोन के अलावा देश में फिर से कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 33750 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रोन की ही बात करें तो इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आ रहे हैं। इसके बाद दिल्‍ली और फिर केरल में सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्‍ट्र में इसके अब तक 510 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 193 ठीक हुए हैं। वहीं दिल्‍ली में 351 मामले सामने आए हैं जिसमें से 57 ठीक हुए हैं। इसी तरह से केरल में 156 मामले सामने आए हैं और एक मरीज ठीक हो चुका है।  

इस बीच केरल केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा है कि राज्‍य में इसका कोई सामुदायिक प्रसार नहीं है। उनके मुताबिक152 ओमाइक्रोन मामलों में से 50 उच्च जोखिम वाले देशों से हैं, 84 कम जोखिम वाले देशों से हैं, और केवल 18 उनके संपर्क हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि देश में आज से 15-18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्‍चों के टीकाकरण की शुरुआत भी हो चुकी है। केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया है कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए COVID टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। इसको लेकर अब तक माता-पिता और बच्चों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। केरल में इसके योग्‍य 15 लाख बच्चे हैं और उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि करीब दस दिनों के अंदर उनका टीकाकरण हो जाएगा। गौरतलब है कि आज से विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍कूलों में भी ये सुविधा दी गई है। इस बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और सहरुग्णता वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्‍टर डोज देने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। असम की पहली खुराक का कवरेज लगभग पूरा हो चुका है और दूसरी खुराक का 70% कवर किया गया है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि इस महीने तक सभी नागरिकों को पूरी तरह से टीका लगा लिया जाएगा।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button