भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने आला अफसरों को लगाई फटकार, बोले – आवारा कुत्तों के आतंक को ख़तम करें

भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बेहद गुस्से में दिखे. उन्होंने कलेक्टर से लेकर नगर निगम कमिश्नर तक सबसे नाराजगी जताई. वो भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले की घटना पर नाराज थे. सीएम ने साफ साफ कह दिया कि चाहें जो करें लेकिन नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी दें.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के पूरे प्रशासनिक अमले को आड़े हाथ लिया है. मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारियों को ताकीद की है कि जो करना हो कीजिए मुझे आवारा कुत्तों का आतंक नहीं चाहिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा मुझे कार्रवाई चाहिए कारण नहीं. ये किसी भी सूरत में नहीं चलेगा.

भोपाल के बागसेवनिया इलाके की अंजलि विहार कॉलोनी में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने चार साल की एक मासूम को दो दिन पहले अपना शिकार बना लिया था. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना पर गहरी नाराज़गी और अफसोस जताते हुए भोपाल जिला प्रशासन को तलब कर लिया. इसमें कलेक्टर, कमिश्नर नगर निगम, हमीदिया अस्पताल के प्रभारी सहित सम्बन्धित अधिकारी शामिल थे. मंत्रालय में सभी अधिकारियों के सामने मुख्यमंत्री ने घटना पर सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मुझे करवाई चाहिए कारण नहीं. हर बच्चा-बच्ची और नागरिक हर हालत में सुरक्षित रहें. मुझे इसकी गारंटी चाहिए. पीड़ित बच्ची के इलाज की पूरी व्यवस्था करें, परिवार की पूरी चिंता करें.

क्या है मामला ?
दो दिन पहले राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में अंजलि विहार कॉलोनी में चार साल की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते उसे चारों तरफ से नोचने लगे. वहां पास में मौजूद एक शख्स ने आकर बच्ची को बचाया. लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. इस घटना के बाद राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button