भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में करंज और गूलर का पौधा रोपा

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में "रिटर्न गिफ्ट टू मदर अर्थ" की भावना के साथ कार्य कर रही शाहपुरा भोपाल की बाबा नगर की बालिकाओं के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कुमारी प्रीति भारती, दीप्ति भारती, आरती सेन, ज्योति भारती, रचना सेन और आरती चढ़ार के साथ करंज और गूलर के पौधे लगाये।

धरती माँ को गीले कचरे से बनी खाद तोहफे के रूप में देने की गतिविधि में ये बालिकाएँ कार्य कर रही हैं। इसमें घर से निकलने वाले गीले कचरे को केवल कचरा न समझते हुए एक संसाधन समझा जाता है। गीले कचरे को मटके में इकट्ठा कर इसे खाद का रूप दिया जाता है और यह खाद भेंट के रूप में धरती माँ के प्रदान की जाती है। बालिकाओं द्वारा अभी तक 15 से 18 किलो खाद बनाने के साथ पड़ोसियों और आसपास की बस्ती के लोगों को भी मटका खाद बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। गूलर के फल अंजीर की तरह होते हैं, यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्ष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button