
सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। 48 घंटे पहलेे यानी सोमवार शाम कोे 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल सहित गली-गली घूमनेे वाली प्रचार गाड़ियों के पहिए भी थम गए। प्रचार केे अंतिम दिन रेहटी-नसरूल्लागंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री के सुपुुत्र कार्तिकेय चौहान की बाईक रैली निकाली गई। चुनाव में भाजपा प्रत्याशियोें को जिताने के लिए पार्टी नेताओें ने पूरी ताकत झोंक दी है। इधर कार्तिकेय चौहान की बाईक रैली एवं रोेड शो को लेकर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं। कांग्रेस नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी का कहना है कि कार्तिकेय चौहान सिर्फ चुनाव के समय ही आतेे हैं। बुदनी विधानसभा में उन्हें चुनाव के अतिरिक्त भी आना चाहिए और यहां की जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए। क्षेत्र की जनता परेशान है उनकी समस्याओें का निराकरण नहीं हो रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ पागल बनाया जा रहा है।
रेहटी में थाने के सामनेे से शुरू हुई रैली-
कार्तिकेय चौहान की बाईक रैली रेहटी थाने से शुरू होकर नगर की विभिन्न गलियों में घूमी। बाईक रैली को लेकर एक दिन पहले भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके तैयारियां की। मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि 11 जुलाई कोे रेहटी में कार्तिकेय चौहान की बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चोें के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी गाड़ियोें के साथ शामिल हुए और नगर के विभिन्न वार्डोें में पहुंचे। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि बाईक रैली का शुभारंभ रेहटी थानेे से हुआ। इससे पहले रेहटी पहुंचे कार्तिकेय चौहान का फूल-माला, ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत-सत्कार हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सबसे पहले रैली कोलार कॉलोनी में घूमी। यहां से वार्ड नंबर 3 में होते हुए जीरो पॉइंट, बगई माता मंदिर होते हुए हनुमान चौक, जैन मंदिर रोड से गांधी चौक में प्रवेश किया। गांधी चौक से होते हुए छोटी मस्जिद, क्षत्रिय मोहल्ला मंदिर होते हुए मालवा कॉलोनी, चोपड़ा कॉलोनी से होते हुए मुख्य मार्ग पर वापस आकर रैली का समापन अस्पताल गेट के सामने किया गया। बारिश के कारण रैली कुछ देर से शुरू हुई, लेकिन रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्तिकेय चौहान के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष
बनवीर सिंह चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर सहित रेहटी नगर के सभी 15 वार्डों के प्रत्याशी, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी नगर की गलियों में बाईक से घूमे और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। इस दौरान कार्तिकेय चौहान का रेहटी नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत-सत्कार हुआ। कन्याओं ने उनको तिलक लगातार आरती उतारी तो वहीं उन्हें फलों से भी तौला गया। कार्तिकेय चौहान पर नगर मेें फूलों की वर्षा भी की गई। लोगों ने अपने-अपने घरोें से शिव पुत्र कार्तिकेय का स्वागत किया तो वहीं कार्तिकेय चौहान ने भी सबका अभिवादन किया और कमल के फूल में वोट देने की अपील की।