Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रेहटी में पिछले वर्ष से दोगुनी बारिश हुई, भब्बड़ नदी गहरी नहीं होती तो डूब जाता नगर!

रेहटी में 1 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक हुई 494.8 मिमी वर्षा, जबकि पिछले वर्ष 1 जून 2021 से 12 जुलाई 2021 तक हुई थी 214.8 मिमी वर्षा

रेहटी। जिलेभर मेें हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें जलभराव हो गया है। रेहटी नगर मेें भी बजरंग चौक तक भब्बड़ नदी का पानी आ गया है, लेकिन इस बार नगर परिषद की सूझबूझ के कारण रेहटी नगर पानी मेें डूबनेे से बच गया। दरअसल इस वर्ष 12 जुलाई 2022 तक की स्थिति में रेहटी नगर मेें औसत वर्षा 28.8 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष यह औसत वर्ष कुल 13.3 मिमी थी। इसी तरह इस बार रेहटी में 1 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक 494.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष 1 जून 2021 से 12 जुलाई 2021 तक कुल 214.8 मिमी वर्षा ही हुई थी। पिछले वर्ष इस बार से आधी बारिश हुई थी और भब्बड़ नदी का पानी रेहटी के बजरंग चौक तक आकर लोगों के घरोें में भी घुस गया था, लेकिन इस बार ये स्थितियां नहीं बनीं। लोगों के घरों में पानी घुसा जरूर है, लेकिन पानी के कारण ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
नगर परिषद की सूझबूझ से बची रेहटी-
नगर परिषद रेहटी द्वारा बारिश से पहले भब्बड़ नदी केे गहरीकरण का कार्य करवाया गया है। नदी गहरीकरण के कारण पहली बारिश का पानी नदी से बाहर नहीं निकल पाया। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा। हालांकि रेहटी के आगे नदी की स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण नदी का पानी तेजी से नहीं निकल पाया और नदी रेहटी के बजरंग चौक तक आ गई। यहां पर नदी का पानी जरूर आया, लेकिन वह लोगों के घरोें तक नहीं पहुंचा। यदि वर्ष 2020 जैसी स्थिति रहती और भब्बड़ नदी गहरी नहीं होती तोे निश्चित रूप से नगर डूबने की स्थिति में होता। खासकर बजरंग चौक एवं आसपास की कॉलोनियोें की स्थिति भयावह होती, लेकिन नगर परिषद रेहटी की सूझबूझ से स्थिति इस बार नियंत्रण में रहीं।
चौक तक आया पानी, घरों में लोग रहे निश्चिंत-
रेहटी के बजरंग चौक तक नदी का पानी जरूर आया, लेकिन इस बार लोगों कोे अपने घरों का सामान उठाकर इधर-उधर नहीं रखना पड़ा। दरअसल वर्ष 2020 एवं 2021 में जो स्थितियां बनीं थी उससे लोग बेहद डरे हुए थे। लोगों कोे डर था कि कहीं इस बार भी ऐसी ही स्थितियां न बन जाए, लेकिन इस बार लोग बारिश का आनंद लेते रहे। वे निश्चिंत होकर घर से बारिश का नजारा देखते रहे। लोगों ने भी नगर परिषद की इस पहल की सराहना की है।
जिलेभर में रही बारिश की यह स्थिति-
जिलेभर में 1 जून 2022 से 17 जुलाई 2022 तक औसत वर्षा 387.2 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में बारिश 279.1 मिमी दर्ज की गई थी। सीहोर मेें 1 जून 2022 से 12 जुलाई तक 383.7 मिमी, श्यामपुर में 437 मिमी, आष्टा में 348 मिमी, जावर में 236 मिमी, इछावर में 396.3 मिमी, नसरूल्लागंज में 350 मिमी, बुदनी में 452 मिमी और रेहटी में 494.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button