Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रेहटी के 8 हजार 372 मतदाता चुनेेंगे अपनी नगर सरकार

15 वार्डों में 62 उम्मीदवारों के बीच में है मुकाबला, भाजपा का पलड़ा भारी, लेकिन निर्दलीय भी लगा रहे दम

रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को सीहोर जिले की रेहटी नगर परिषद के लिए मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। रेहटी नगर के 8 हजार 372 मतदाता अपनी नगर सरकार चुनेंगे। इनमें 4316 पुरूष तथा 4056 महिलाएं शामिल हैं। नगर परिषद रेहटी के 15 वार्डों में इस बार 62 प्रत्याशियोें के बीच में कड़ा मुकाबला है। इनमें 15-15 भाजपा-कांग्रेस केे अधिकृत प्रत्याशी हैैं, जबकि एक प्रत्याशी आम आदमी पार्टी ने भी उतारा है। इसी प्रकार 31 अन्य प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैैदान में हैं। नगरीय निकाय के मतदान ईव्हीएम मशीन से संपन्न कराए जाएंगे। नगर परिषद रेहटी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्रों पर 17 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
ये है वार्डवार प्रत्याशियों की स्थिति-
रेहटी नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में 62 प्रत्याशी हैं। कुल नामांकन 97 जमा किए गए थे। वार्ड नंबर एक में 5 उम्मीदवार, वार्ड 2 से तीन, वार्ड 3 से 3, वार्ड 4 से 4, वार्ड 5 से 5, वार्ड 6 से 7, वार्ड 7 से 5, वार्ड 8 से 6, वार्ड 9 से 3, वार्ड 10 से 4, वार्ड 11 से 5, वार्ड 12 से 6, वार्ड 13 से 2, वार्ड 14 से 4 और वार्ड 15 से 3 उम्मीवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
स्थानीय मुद्दे गायब, विकास बनेगा जीत का आधार-
नगरीय निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे पूरी तरह गायब रहे। चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मुद्दों पर न तो राजनीतिक दलों ने ज्यादा फोकस किया न ही इस बार मतदाताओं की ज्यादा रूचि रही। प्रचार में इस बार भाजपा ने सरकार एवं पिछली नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया तो वहीं कांग्रेस भी परिषद बनने के बाद विकास के दावे करती रही। निर्दलीय प्रत्याशियों ने जरूर वार्डों की समस्याओें कोे लेकर उन्हें हल करने का भरोसा दिलाया है।
इनके बीच है मुख्य मुकाबला-
वार्ड नंबर एक: राजेंद्र पटेल, भाजपा-रघुवीर सिंह पटेल, कांग्रेस
वार्ड नंबर दो: कुसुम बाई, भाजपा-मीना ठाकुर, कांग्रेस
वार्ड नंबर तीन: भगवत सिंह ठाकुर, भाजपा-अमित कुमार बालभद्र, कांग्रेस
वार्ड नंबर चार: महेश हरियाले, भाजपा-आशाबाई, कांग्रेस
वार्ड नंबर पांच: कुंता बाई, भाजपा-हारूबाई, कांग्रेस
वार्ड नंबर छः: गजराज सिंह पचभैया, भाजपा-दीपक चौहान, कांग्रेस
वार्ड नंबर सात: पार्वती माहेश्वरी, भाजपा-रेखा माहेश्वरी, कांग्रेस
वार्ड नंबर आठ: सुरेश चौहान, भाजपा-नारायण चौहान, कांग्रेस
वार्ड नंबर नौ: रीना चौहान, भाजपा-ममता चौहान, कांग्रेस
वार्ड नंबर दस: स्वाति चौहान, भाजपा-नीतू सिंह परदेशी, कांग्रेस
वार्ड नंबर ग्यारह: मोहम्मद हनीफ, भाजपा-सुलेमान साहब, कांग्रेस
वार्ड नंबर बारह: पुरूषोत्तम मंगतानी, भाजपा-तेज सिंह, कांग्रेस
वार्ड नंबर तेरह: उर्मिला सेन, भाजपा-प्रेमलता, कांग्रेस
वार्ड नंबर चौदह: अर्चना शर्मा, भाजपा-मधु, कांग्रेस
वार्ड नंबर पंद्रह: कैलाश भिलाला, भाजपा-मुकेश, कांग्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button