रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज, आष्टा सहित जिले की 7 नगर सरकार का फैसला आज
सुबह 9 बजे से होगी मतगणना शुरू, पहले मतपत्रों की गिनती, फिर खुलेंगी ईव्हीएम

सीहोर। सीहोर जिले की आष्टा नगर पालिका सहित रेहटी, नसरूल्लागंज, बुदनी, इछावर, जावर और कोठरी की नगर सरकार का फैसला आज हो जाएगा। इन सात नगरीय निकायों में 410 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में किला लड़ाया था। इनके भाग्य का फैसला जनता ने 13 जुलाई कोे कर दिया था, जोे कि ईव्हीएम में बंद है, लेकिन आज सुबह 9 बजे इनके भाग्य का फैसला सामनेे आ जाएगा। नतीजों के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि नगर सरकार कौन होेगी।
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सीहोेर जिले की आष्टा नगर पालिका सहित 7 नगर परिषदों में मतदान हुए थे। अब 20 जुलाई को इसके नतीजे आने हैं। मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए 419 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आष्टा में 9 राउंड में होगी मतगणना-
नगर पालिका परिषद आष्टा की मतगणना के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज आष्टा को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई हैं। काउंटिंग 2 से 9 राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 85 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद आष्टा से पार्षद पद के लिए 68 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारोें के बीच में था, लेकिन बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थेे।
जावर में 44 उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव-
नगर परिषद जावर की मतगणना के लिए शासकीय महाविद्यालय जावर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 81 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद जावर से पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
कोठारी में 15 टेबल पर होगी मतगणना-
नगर परिषद कोठरी की मतगणना के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 55 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इछावर-कोठरी में दो राउंड तक चलेगी वोटोें की गिनती-
नगर परिषद कोठरी से पार्षद पद के लिए से 55 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इसी तरह नगर परिषद इछावर की मतगणना के लिए जनपद पंचायत हॉल इछावर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग अधिकतम दो राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद इछावर से पार्षद पद के लिए 69 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगर परिषद नसरुल्लागंज की मतगणना के लिए कृषक संगोष्ठी भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 13 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 64 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बुधनी विधानसभा की तीन परिषदों पर रहेगी नजर-
नगर परिषद नसरुल्लागंज से पार्षद पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगर परिषद रेहटी की मतगणना के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 44 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद रेहटी से पार्षद पद के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगर परिषद बुधनी की मतगणना के लिए इंडोर स्टेडियम दशहरा मैदान बुधनी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउंड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद बुधनी से पार्षद पद के लिए 60 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। जहां जिले सहित प्रदेश की भी नजर रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विधानसभा क्षेत्र की तीन नगर परिषदों में किस पार्टी की सरकार बैठती है। यह आने वाली राजनीतिक गतिविधियों को भी तय करेगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया है।
प्रेक्षक ने किया मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण-
नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी। मतगणना शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक एसपीएस सलूजा ने मतगणना केन्द्रों पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बुधनी एवं रेहटी सहित अनेक नगरीय निकायों में मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री सलूजा ने मतगणना भवन में काउंटिंग हॉल, काउंटिंग टेबल, कंट्रोल रूम एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना केन्द्रों पर पार्किंग स्थल, पासधारी व्यक्तियों तथा कर्मचारियों के प्रवेश एवं उनके निर्गम आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। प्रेक्षक श्री सलूजा ने कहा कि सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता समय पूर्व कर ली जाए।