देश

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ दिल्ली में FIR

नई दिल्ली
 कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ करके सुर्खियों में आए पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ राजधानी नई दिल्ली में FIR दर्ज की गई है। अश्विनी गुप्ता नामक शख्स ने हौज खास पुलिस स्टेशन में ढिल्लो के खिलाफ IPC की धाराओं 153A, 153B, 295A, 499, 500 के तहत केस दर्ज किया गया है। मुकदमा कराने वाले ने खुद को आरएसएस का सदस्य बताया है।

बिहार की राजधानी पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बीते दिनों कट्टरपंथी संगठन PFI की तुलना RSS से कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले पटना में दो संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए। फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इसका खुलासा किया। एक दिन बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने PFI को RSS के लेवल का बता दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आरएसएस की शाखा में स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, उसी तरह पकड़े गए लोगों को भी मस्जिद में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके बाद तो सियासी बवाल मच गया।

हंगामा बढ़ने और नोटिस मिलने पर एसएसपी मानवजीत ने कहा कि एक संगठन की दूसरे के साथ तुलना करने का कोई सवाल ही नहीं है। मेरे बयान का अर्थ गलत तरीके से लिया गया है, जो बिल्कुल ही गलत है। मैंने वही कहा जो आरोपियों ने बताया। एडीजी (कानून व्यवस्था) जितेंद्र सिंह गंगवार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं बीजेपी ने एसएसपी को मानसिक दिवालिया बताते हुए कहा उनको हटाने की मांग कर दी है। बीजेपी ने कहा है कि अगर मानवजीत सिंह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button