News

घर बैठे बिना कहीं जाए आसानी से ही Digital ड्राइविंग लाइसेंस करे डाउनलोड

नई दिल्ली

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको ये जरूर पता होगा कि आपको हर समय अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना होता है। लेकिन अगर आपने अभी-अभी लर्नर लाइसेंस बनवाया है और अभी तक उसकी हार्ड कॉपी नहीं ली है तो जो तरीका हम आपको बता रहे हैं वो आपके बहुत काम आ सकता है। अगर कभी आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आपके पास DL होता नहीं है और आपका चालान कट जाता है। लेकिन अगर आपके पास अपने DL की सॉफ्ट कॉपी हो तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

आपने हर बार Digilocker के जरिए ही ड्राइविंग लाइसेंस को सेव करना सुना होगा लेकिन एक और तरीका है जिसके जरिए यह काम किया जा सकता है। यह तरीका Parivahan Sewa वेबसाइट है। इसके जरिए आप घर बैठे बिना कहीं जाए आसानी से ही लर्नर Digital DL डाउनलोड कर पाएंगे। आइए जानते हैं लर्नर Digital DL डाउनलोड करने का आसान तरीका।

DL को Parivahan Sewa वेबसाइट के जरिए कैसे करें डाउनलोड:

  •     सबसे पहले आपको Parivahan Sewa पोर्टल पर जाना होगा।
  •     इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Online Services का विकल्प नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  •     अब फिर कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Driving Licence related services पर क्लिक करना होगा।
  •     फिर आपको एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा उसमें आपको अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Driving Licence सेक्शन में कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Print Driving Licence सेलेक्ट करना होगा।
  •     अब आपको आपके लर्नर लाइसेंस पर लिखा हुआ एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और फिर जन्म तिथि डालनी होगी। इसके बाद Submit पर क्लिक करना होगा।
  •     इसके बाद pdf फाइल के तौर पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हो जाएगा।
  •     इसके बाद आपको अगर कोई पुलिस रोकती है और लाइसेंस दिखाने कहती है तो आप यह सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button