
रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव में रेहटी नगर परिषद से भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कराई है। नगर के 15 वार्डों में से 12 में भारतीय जनता पार्टी, 2 पर निर्दलीय और एक पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है। रेहटी में सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर 15 मेें भाजपा कोे मिली। यहां से भाजपा प्रत्याशी कैलाश भिलाला ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धुर्वे को 256 वोटों केे बड़े अंतर से शिकस्त दी है, जबकि सबसे कम अंतर की जीत एक वोट सेे रही। रेहटी केे वार्ड नंबर 10 में निर्दलीय प्रत्याशी शमा बी एक वोट से जीती हैं। उन्होंने भाजपा की स्वाति चौहान को एक वोट से हरा दिया। दरअसल वार्ड नंबर 10 में भाजपा प्रत्याशी स्वाति चौहान के पिताजी की एक वोेट निरस्त होने से यह सीट भाजपा के हाथोें से निकल गईं। यहां पर मुकाबला टाई होता, लेकिन वोट निरस्ती के कारण यह स्थिति बनी। हालांकि इसमें अभी पेंच फंसा हुआ हैै। वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। फिलहाल अभी आपत्ति पर कार्रवाई नहीं की गई है।
निकाला जुलूस, हुई जमकर आतिशबाजी-
चुनाव नतीजों के बाद रेहटी नगर पूरी तरह भाजपामय हो गया। जैसेे ही भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई वैसे ही मतगणना स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के नाम के नारे लगने लगे। मतगणना स्थल के बाहर आतिशबाजी की गई। इसके बाद सभी विजयी प्रत्याशियों का विजयी जुलूस नगर के मुख्य मार्ग पर निकाला गया। नगर में जगह-जगह विजय प्रत्याशियों को तिलक लगाया गया तोे वहीं उनको फूल-माला पहनाकर विजयश्री की बधाई भी दी गई। भाजपा की जीत पर नगर केे वरिष्ठ नेताओं ने भी खुशियां जाहिर की। भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता रामगोेपाल टेलर, अनार सिंह चौहान, रामनारायण साहू, आसाराम यादव, बनवीर सिंह चंद्रवंशी, राजेश राजपूत सहित अन्य नेताओें ने भाजपा की जीत कोे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओें एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्योें की जीत बताया।
कांग्रेस का सूपड़ा साफ-
रेहटी नगर परिषद में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस केे बीच माना जा रहा था, लेकिन चुनाव नतीजों पर गौैर करेें तोे यह मुकाबला भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में ही रहा। ज्यादातर वार्डों में दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने वोट जुटाए। निर्दलीय प्रत्याशियों मेें से भी ज्यादातर भाजपा से बगावत करके चुनाव मैैदान में उतरेे थे। पूरेे चुनाव में कांग्रेस कहीं भी जमीनी स्तर से मैदान मेें नजर नहीं आई। चुनाव के अंतिम दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें नेे नगर की गलियों मेें घूमकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट जरूर मांगे, लेकिन मतदाताओें ने कांग्रेस की अपील को सिरे से नकार दिया। अब समय है कि कांग्रेस संगठन एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओें एवं जिम्मेेदारों कोे अपनी कार्यप्रणाली एवं हार पर मंथन करना चाहिए।
वार्ड क्र जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 राजेंद्र पटेल-भाजपा वीरेंद्र सिंह चौहान-निर्दलीय 230
2 कुसुम ठाकुर-भाजप रजनी चौहान-निर्दलीय 6
3 भगवत सिंह ठाकुर-भाजपा अमित कुमार बालभद्र-कांग्रेस 3
4 महेश हरियाले-भाजपा ओमप्रकाश-निर्दनीय 34
5 दीप्ति ठाकुर-निर्दलीय कुंता चौहान-भाजपा 27
6 गजराज सिंह पचभैया-भाजपा दीपक चौहान-कांग्रेस 18
7 पार्वती माहेश्वरी-भाजपा राधा बाई-निर्दलीय 145
8 सुरेश चौहान-भाजपा ओमप्रकाश-निर्दलीय 2
9 रीना चौहान-भाजपा प्रीति चौैहान-निर्दलीय 88
10 शमा बी-निर्दलीय स्वाति चौहान-भाजपा 1
11 मोहम्मद हनीफ-भाजपा आबिद अली-निर्दलीय 18
12 पुरूषोत्तम मंगतानी-भाजपा मंगल सिंह-निर्दलीय 36
13 प्रेमलता बाई-कांग्रेस उर्मिला सेन-भाजपा 29
14 अर्चना शर्मा-भाजपा मधु बाई-कांग्रेस 50
15 कैलाश भिलाला-भाजपा मुकेश धुर्वे-कांग्रेस 256