देश

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम पकड़ी 8 करोड़ 86 लाख की हेरोइन

  चेन्नेई
 

कस्टम ने ड्रग्स का बड़ा कंन्साइनमेंट जब्त किया है. कस्टम विभाग ने हेराइन के 86 कैप्सूल बरामद किए हैं. इन कैप्सूल का वजन करीब एक किलो 266 ग्राम है. भारी मात्रा में ये हेरोइन तंजानिया से भारत लाया जा रहा था.

कस्टम इंटेलिंजेस के टिपऑफ पर चेन्नई एयरपोर्ट पर इस जब्ती की कार्यवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि ये सभी कैप्सूल पैसेंजर नें पेट में निगल रखे थे जिन्हे बाद में डॉक्टरों की मदद से बाहर निकलवाया गया. तंजानिया के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

ड्रग्स को तस्कर कैसे निगलते हैं   
होरोइन और कोकीन की तस्करी का ये बेहद पुराना तरीका है. पहले प्लास्टिक और रबर की छोटी-छोटी थैलियों में या फिर कंडोम में सफेद पाउडर भरकर उसे कैप्सूल की शक्ल दे दी जाती है. फिर उन तैयार कैप्सूल को ये तस्कर एक-एक करके हलक से नीचे उतार लेते हैं और ये पेट में स्टोर हो जाता है. अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ये तस्कर मलद्वार के जरिए कोकीन बाहर निकाल लेते हैं.

दिल्ली में पकड़ाया एक और ड्रग्स तस्कर
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक मॉडल और उसकी महिला फ्रेंड को एक करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी की पहचान शुभम मल्होत्रा (25) और कीर्ति (27 ) के रूप में हुई.

शुभम मॉडलिंग करता है और कीर्ति उसकी महिला दोस्त है. वह हिमाचल के मलाना से चरस लाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलाकों में सप्लाई करता था. हिमाचल प्रदेश से चरस लेकर आते समय उस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया.

पगड़ी में छिपाकर ले जा रहा था 13000 यूएस डॉलर, कोलकता एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 42000 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं. खास बात ये है कि इनमें से एक आरोपी ने अपनी पगड़ी में 13000 यूएस डॉलर छिपाए हुए थे.

कस्टम इंटेलिजेंस की एक सूचना के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 19 जुलाई को तीन यात्रियों किशन निगम ,कृष्णा और जतिंदर सिंह को रोक लिया. कस्टम अधिकारियों को शक था कि इन तीनों के पास विदेशी करंसी मौजूद है.

फ्लाइट से बैंकॉक जा रहे थे
ये तीनों SG 742 फ्लाइट से बैंकॉक जा रहे थे. इमीग्रेशन जांच के बाद इन्हें रोका गया. कस्टम की जांच के दौरान इनके पास से 32,84,400 रुपये कीमत के 42000 यूएस डॉलर बरामद हुए, 29000 यूएस डॉलर 2 अलग अलग ट्रॉली बैगों के बाहरी हिस्सो की सिलाई खोलकर रखे गए थे और उनकी फिर से सिलाई कर दी गई थी.

पगड़ी से निकला डॉलर
कस्टम की जांच जारी थी कि एक आरोपी की पगड़ी पर अधिकारियों की निगाह गई. कस्टम अधिकारियों ने आरोपी से पगड़ी खोलने के लिए कहा. जैसे ही काले रंग की पगड़ी खुली उसमें से लर निकलने लगे. इस पगड़ी से अधिकारियों ने  13000 यूएस डॉलर निकलवाए. इन डॉलरों को पगड़ी की तह में छिपा कर रखा गया था. कस्टम विभाग ने यूएस डॉलर जब्त कर कस्टम एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button