लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले,67 संक्रमितों ने गंवाई जान
नई दिल्ली
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,411 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,100 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 67 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्य
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्यों में 2515 केस के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. इसके बाद केरल में 2477 मामले, पश्चिम बंगाल में 2237 मामले, तमिलनाडु में 2033 मामले और कर्नाटक में 1562 मामले सामने आए हैं. देश में मिलने वाले कुल नए कोरोना केस में, इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी 50.57 प्रतिशत की है. नए मामलों का अकेले महाराष्ट्र में 11.75 प्रतिशत हिस्सा शामिल है.
भारत ने पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण रोधी टीके की कुल 34,93,209 खुराकें दी हैं, जिससे अब तक देश में दी गई कोरोना टीके की कुल खुराकों की संख्या 2,01,68,14,771 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 4,80,202 नमूनों की कोविड 19 जांच की गई. भारत ने गत 19 जुलाई को 12 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को 200 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक देने का रिकाॅर्ड बनाया था. यह मुकाम देश ने सिर्फ 18 महीने में हासिल किया.
मामले बढ़े, पर मृत्यु दर कम, इसका श्रेय टीकाकरण अभियान को
इस बीच लोकसभा को शुक्रवार को बताया गया कि कुछ राज्यों में मई के बाद से कोविड.19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर कम है, जिसके लिए पूरे भारत में टीकाकरण के प्रयासों को श्रेय दिया जा सकता है. इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कि क्या सरकार मामलों में इस तरह की वृद्धि के कारणों का पता लगाने के लिए कोई अध्ययन कर रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि संक्रमण में वृद्धि के इस तरह की महामारी के लिए असामान्य नहीं है.