Newsरेहटीसीहोर

शिवमय हुआ रेहटी नगर, बरसते पानी में महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा

- सैकड़ों की संख्या मेें महिलाएं पहुंची भब्बड़ नदी, जल लेकर किया शिवजी का अभिषेक

रेहटी। सावन मास में जगह-जगह जहां धार्मिक आयोजन चल रहे हैं, भगवान शिव की आराधना की जा रही है, तो वहीं कावड़ यात्राएं भी निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में रेहटी नगर की महिलाओं ने भी बरसते पानी में भगवान भोलेनाथ के जयघोष के नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ कावड़ यात्रा निकाली। नगर की सैकड़ों महिलाएं रेहटी की जीवनधारा भब्बड़ नदी पहुंची और यहां से कांवड़ में जल लिया। महिलाओं ने इस जल को पुराने बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव पर इसका अभिषेक किया। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप एवं भगवान शिव के भजन के साथ हर-हर महादेव के जयघोष भी लगते रहे। कावड़ यात्रा भब्बड़ नदी से जल लेकर हनुमान चौक, बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंची। यहां पर भगवान शिव का अभिषेक करने के बाद महाआरती भी की गई। इस दौरान ज्यादातर महिलाएं पीले वस्त्र पहने हुए कावड़ यात्रा में शामिल हुईं।
रेहटी में 8 अगस्त को भी निकलेगी कावड़ यात्रा-
इधर आगामी 8 अगस्त को श्री हरि सामाजिक समिति रेहटी द्वारा भी भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा 8 अगस्त को आंवलीघाट से जल लेकर निकलेगी और प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। इसमें उन्होंने सभी नगरवासियों सहित आसपास के शिव भक्तों को भी सादर आमंत्रित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button