देश

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 58,097 नए केस, 534 लोगों की मौत

नई दिल्ली
देश में बढ़ते कोरोना केस अब फिर से डराने लग गए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,097 नए केस सामने आए हैं और 534 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 15,389 लोग ठीक भी हुए हैं। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय केस 2,14,004 हो गए हैं। देश में से संक्रमित में से मरने वालों की संख्या 4,82,551 हो गई है जबकि देश में अब तक 147.72 करोड़लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। देश का Positivity rate 4.18% हो गया है।
 

देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज ठीक भी हुए हैं।मालूम हो कि कोरोना केस में हो रहे इजाफे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केसों को मिलाकर कोरोना के केसों ने 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है।
 

घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जब भी आप घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

परेशान होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर परेशान होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने ऐलान किया कि 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button