नक्सलियों ने किया पूर्व बीजेपी विधायक पर हमला, सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी शहीद
रांची
झारखंड में बीजेपी के पूर्व विधायक पर नक्सलियों ने मंगलवार को घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों का नक्सलियों ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।
Naxals झारखंड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरु चरण नायक पर चाईबासा में नक्सलियों ने हमला कर दिया। वह गोइलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक फुटबॉल मैच में गए थे। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनने के बाद उनका बॉडीगार्ड ने उन्हें सोनुआ पुलिस थाने ले आया। इस हमले में एक अन्य गार्ड का शव बरामद किया गया, जबकि तीसरा अंगरक्षक लापता है
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पूर्व विधायकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों की गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब बीजेपी नेता टुनियां में आवास से महज दो किलोमीटर दूर थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले बॉडीगार्ड की पिटाई की और फिर गला रेता कर वहां से हथियार लेकर फरार हो गए। शहीदों में शंकर नायक व ठाकुर हेम्ब्रम का नाम शामिल हैं। तीनों सुरक्षाकर्मी झारखंड पुलिस के थे।