
सीहोर। खाती चंद्रवंशीय (क्षत्रिय) समाज समिति सीहोर की कार्यकारिणी सभा की बैठक रविवार 24 जुलाई को सनसाईन होटल सीहोर में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समाज हित के कार्यों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के आरंभ में समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद जावरिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। समिति की सभा में लिए गए निर्णयों में मुख्य रूप से 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को गीता मानस भवन सीहोर में सुबह 10.30 बजे प्रस्तावित आम सभा के साथ ही समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा। समिति द्वारा सम्मान प्रदान करने के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई हैं उनमें बालक-बालिकाओं द्वारा वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 तक हाईस्कूल या उपर की कक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक हों, खेल या कला के क्षेत्र में जिला राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिए हो, प्रशासनिक सेवा के लिए उच्च पद पर चयन हुआ हो या समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या समूह सम्मान हेतु पात्र होंगे। सम्मान के लिए समाज के पात्र बालक-बालिकाओं/व्यक्तियों को निर्धारित फार्म में जानकारी उचित दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति सहित समिति के पदाधिकारियों के पास 15 अगस्त 2022 के पूर्व जमा करना प्रस्तावित हुआ है। आमसभा में सह सम्मान समारोह के लिए बुलाए जाने वाले मेहमानों की चर्चा के साथ ही समाज के गरीब बालक-बालिकाओं के लिए प्रस्तावित सस्ते व सुलभ छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया जो कोरोना महामारी के कारण बंद थे, को शीघ्र आरंभ करने के लिए सहमति बनी। छात्रावास निर्माण के लिए जरूरी धन की व्यवस्था सामाजिक सहयोग से की जाएगी। समिति की कार्यकारिणी ने समाज से सहयोग हेतु अपील की है कि छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए स्वेच्छा से तन-मन-धन से सहयोग करें। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई एवं साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आमसभा में दूरस्थ गांवों से समाज के लोग उपस्थित होंगे। इसके लिए भोजन व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की जाए। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव रघुनाथ सिंह वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित समिति के उपाध्यक्ष रमेश पटेल द्वारा किया गया।



