राजनीतिक

सागर-दमोह मंडल विस्तारकों की कार्यशाला, चुनाव में जीत का आधार बनेगी बूथ

भोपाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत का आधार बूथ विस्तारक योजना बनेगी। इसलिए पार्टी के जो समयदानी कार्यकर्ता बूथों पर जाकर पार्टी के विस्तार के लिए काम करेंगे, उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही स्वावलंबी मंडल, सक्रिय शक्ति केन्द्र और सक्षम बूथ बनाने के लिए भी यह योजना अहम है।

सागर में पार्टी बूथ विस्तारक योजना के सागर और दमोह के मंडल विस्तारकों और अध्यक्षों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष की आत्मा है। इस योजना से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जुड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा 2023 या लोकसभा 2024 का चुनाव हो या तमाम स्थानीय चुनाव हो, उन सभी चुनाव में जीत का सबसे बड़ा आधार यह बूथ विस्तारक योजना होगी।

ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष को हम संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं। इस वर्ष हम समयदानी के रूप में संगठन के लिए कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश संगठन की पहचान हमेशा आदर्श संगठन के तौर पर रही है। प्रदेश के संगठन को हर मापदंड पर हम अपने प्रयासों से खरा उतारेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। शर्मा इसके बाद दतिया, भांडेर जाएंगे और कल भोपाल लौटेंगे।

बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत आज ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिण्ड, मुरैना, दतिया की कार्यशाला ग्वालियर में हो रही है जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विजय दुबे मौजूद हैं। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली की कार्यशाला रीवा में है जिसमें प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत एवं प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डे हैं।

शहडोल में आयोजित शहडोल, अनूपपुर, उमरिया की कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार एवं प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक एवं सिवनी में आयोजित नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री शरतेन्दु तिवारी,हरदा, बैतूल की कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी एवं शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश कार्यालय भोपाल की कार्यशाला में भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, विदिशा, रायसेन, सीहोर एवं राजगढ़ के समयदानी विस्तारकों को प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल संबोधित कर रहे हैं।

मंदसौर में आयोजित रतलाम, नीमच एवं मंदसौर की कार्यशाला में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेडा तथा खरगोन में आयोजित खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी एवं खरगौन की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी मौजूद हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button