पीसीएस इंटरव्यू में महिला अभ्यर्थी से पूछा, लड़कियां साड़ी क्यों नहीं पहनना चाहती हैं

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चल रहे पीसीएस 2021 के साक्षात्कार में गुरुवार को बोर्ड ने कई रोचक प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे। बोर्ड ने इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों से महिलाओं के पहनावे से लेकर उनकी राजनीति में सक्रियता से जुड़े प्रश्न पूछे। एक महिला अभ्यर्थी से बोर्ड ने पूछा कि लड़कियां साड़ी क्यों नहीं पहनना चाहती हैं? महिला ग्राम प्रधान बन रही हैं, लेकिन विज्ञापन या पोस्टर में उनकी तस्वीर छोटी लगाई जाती है, इसके क्या कारण हैं?
एक अभ्यर्थी से बोर्ड ने पूछा कि यदि आप को किसी क्षेत्र का डीएसपी बनाकर भेजा जाता है और दंगा हो जाय तो कैसे निपटेंगे? क्या आप केदारनाथ सिंह को जानते हैं? यह क्यों चर्चित हैं? क्या इनको ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है? बनारस में एक ऐसी रचना लिखी गई है, जिसे बहुत सराहा गया है, उसका नाम बताइए? कोविड के दौर में यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए क्या प्रावधान किए और जो मजदूर आए ज्यादातर नहीं गए, उनका यूपी के अर्थव्यवस्था में क्या योगदान रहा है?
– पीसीएस -21 के इंटरव्यू में पूछे गए रोचक प्रश्न
– प्रवासी मजदूरों को लेकर भी विशेषज्ञों ने पूछा प्रश्न
– एसडीएम के चार गुण बताइए?
– संस्कृत की चार पुस्तकों के नाम बताइए जिसको आपने पढ़ा हो?
– बुंदेलखंड में कौन-कौन से जिले आते हैं?
– गीता को उपदेश कहेंगे या गीतोपनिषद?
– ईडी के निदेशक के क्या कार्य हैं?
– गन्ने की बोआई किस मौसम में की जाती है?
– संवैधानिक बेंच क्या होती है?
– भारतीय दर्शन का पिता किसको कहा जाता है?
– 5-जी का प्रयोग क्या है?
– रामानुज का भक्तिमार्ग का दर्शन क्या है?