CAT 2022: आईआईएम ने कैट 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी,इस तारीख से होने हैं रजिसेट्रेशन
नई दिल्ली
कैट परीक्षा 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी सूचना भारतीय प्रबंधन संस्थान (The Indian Institute of Management) की ओर सा जारी की गई है। आईआईएम ने कैट 2022 परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईएम के नोटिशिकेशन के अनुसार कैट परीक्षा 2022 के रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2022 से शुरु हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 है। इसकी परीक्षा 27 नवंबर 2022 को आयोजित करवाई जांएगी। बता दें कि कैट परीक्षा हर साल 150 शहरों में आयोजित करवाई जाती है। कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किये जाएंगे।
यहां निकली हैं 1089 पदों पर बंपर सरकारी भर्तियां,ऐसे करें आवेदन कैट परीक्षा देने के लिए योग्ता उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए होनी चाहिए। यहां करें रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए या अन्य किसी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।