जॉब्स

UPSC Mains Exam 2021: दिल्‍ली में लागू हैं कई प्रतिबंध

नई दिल्‍ली
राजधानी में शुक्रवार से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 शुरू हो रही है। आयोग ने बुधवार को कहा कि परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम (UPSC Mains Exam Date 2021) के अनुसार ही होगी। हालांकि, परीक्षा टालने को लेकर दिल्‍ली हाई कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई है जिसपर गुरुवार को सुनवाई होगी। UPSC ने राज्‍य सरकारों से कहा है कि वह कैंडिडेट्स और एग्‍जामनर्स की आवाजाही सुनिश्चित करें। फिर भी, बाहर निकलने पर उन्‍हें स्‍थानीय गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन करना होगा। दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू से इतर भी कुछ पाबंदिया लगाई गई हैं, जिनका ध्‍यान रखना जरूरी है।

UPSC ने क्‍या कहा है?
UPSC के मुताबिक, उसने राज्यों से कहा है कि अगर जरूरी हो तो उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्रों (UPSC Mains E-Admit Cards) और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्रों का उपयोग आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक दिन पहले – 6 जनवरी से 9 जनवरी तक और 14 जनवरी से 16 जनवरी तक – सार्वजनिक परिवहन को अधिकतम स्तर पर चालू रखें। परीक्षा अधिकारियों और उम्मीदवारों को पारदर्शी बोतलों में अपना सैनिटाइजर ले जाने के लिए भी कहा गया है।

दिल्‍ली में क्‍या पाबंदिया लागू हैं?

    दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।
    यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा।
    शनिवार-रविवार को पूरे दिन कर्फ्यू रहेगा और सोमवार की सुबह 5 बजे यह खत्म होगा।
    कर्फ्यू में मेट्रो चलेगी मगर ट्रेनों की फ्रीक्‍वेंसी कम रहेगी। 15-20 मिनट के गैप पर मेट्रो मिलेगी।
    मेट्रो और बसें अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगी।
    बिना मास्क यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

UPSC एग्‍जाम के लिए जाने वालों को किन बातों का रखना है ध्‍यान?
    दिल्‍ली में UPSC मेन्‍स एग्‍जाम की चार तारीखें – 8, 9 जनवरी और 15,16 जनवरी वीकेंड कर्फ्यू के दायरे में आ रही हैं। इन तारीखों पर बाहर निकलने के लिए ई-पास की जरूरत होगी।
    UPSC ने कहा है कि ई-एडमिट कार्ड को ही पास माना जाए। मगर दिल्‍ली सरकार ने अभी तक कुछ स्‍पष्‍ट नहीं किया है। एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट भी जरूर ले जाएं।
    बाहर निकलने पर मास्‍क जरूर पहनें। मास्‍क न पहनने पर दिल्‍ली में 2,000 रुपये जुर्माना है।सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखें।
    अगर मेट्रो से जा रहे हैं तो एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर निकलें। DMRC ने लोगों से अनुरोध किया है कि बेहद जरूरी होने पर ही वे मेट्रो से यात्रा करने का विकल्प चुनें और एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें। कोविड गाइडलाइंस के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एंट्री नियंत्रित करने से लेकर ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग करने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे स्टेशनों के बाहर यात्रियों की कतार लग सकती है।

दिल्‍ली HC में यूपीएससी परीक्षाओं को टालने की मांग
7 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं को टाले जाने की मांग के साथ एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई है। इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। मांग का आधार कोरोना के बढ़ते मामलों और ज्यादातर परीक्षा केंद्रों के ऐसे शहरों में होने को बताया गया, जहां यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। याचिकाकर्ताओं की वकील ने कहा कि यूपीएससी मेन की परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। ज्यादातर परीक्षा केंद्र ऐसी जगहों पर हैं, जहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं।

कोर्ट को बताया गया कि ये परीक्षाएं लगभग 10 दिन तक चलेंगी। देशभर से उम्मीदवार इसमें भाग लेने के लिए सफर पर निकले हुए हैं। याचिका दायर करने की वजह बताते हुए महिला वकील ने कहा कि अगर कोई स्वस्थ उम्मीदवार सेंटर पर जाकर संक्रमण का शिकार हो जाता है तो वह बाकी बची परीक्षाओं में बैठने से वंचित हो जाएगा क्योंकि लगभग 9 पेपर होने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button