
सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
ग्राम पंचायतों में गड़बड़झाला किस स्तर का होता है, इसका बेहतर उदाहरण है सीहोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बराड़ीकला, जहां पर किसान ने खुद के पैसों से तालाब खुदवाया, लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच ने मिलीभगत करके निजी तालाब को सरकारी योजना के तहत दर्शाकर उसका पैसा निकाल लिया। इस मामले में किसान ने कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों के पास शिकायत भी की है, लेकिन इसका अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बराड़ीकला इस समय भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में है। यहां पर सरकारी योजनाओं में जहां जमकर गोलमाल किया जा रहा है तो वहीं सरपंच-सचिव मिलकर कई ऐसे कारनामें कर रहे हैं, जिनके कारण प्रशासन की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ रही है। ग्राम पंचायत बराड़ीकला का एक मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के तहत आने वाले गांव बड़वेली के किसान ब्रजेश कुमार दांगी पिता दुर्गा सिंह दांगी ने वर्ष 2020 में खुद की राशि से अपने खेत में तालाब खुदवाया। इसके लिए किसान ब्रजेश कुमार दांगी ने चार लाख रुपए की राशि भी खर्च की, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव ने इस तालाब को खेत तालाब योजना के तहत दर्शाकर चार लाख रुपए की राशि भी निकाल ली। जब मामला संज्ञान में आया तो किसान ब्रजेश कुमार दांगी ने इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को की, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकल सका है।
फर्जी जॉब कार्ड लगाकर इसकी राशि भी निकाली-
ग्राम पंचायत बराड़ीकला के सरपंच-सचिव ने सिर्फ किसान ब्रजेश कुमार दांगी के खेत में निजी तालाब को खेत तालाब योजना में बताकर ही राशि नहीं हड़पी, बल्कि तालाब में कई फर्जी जॉबकार्ड भी लगाए गए। बताया जा रहा है कि ये जॉब कार्ड भी सरपंच-सचिव के रिश्तेदारों के नाम पर बने हुए हैं और तालाब में काम करने के नाम पर राशि भी निकाली गई है। इसमें किसान ब्रजेश कुमार दांगी के परिजनों के जॉब कार्ड भी लगाए गए हैं, जबकि तालाब की खुदाई मशीनों से की गई है। इसमें मजदूर लगाए ही नहीं गए।
आॅनलाइन पोर्टल भी चढ़ाई गलत जानकारी-
सचिव द्वारा इस संबंध में आॅनलाइन पोर्टल पर भी गलत जानकारी चढ़ाई गई है। खेत तालाब योजना के संबंध में केंद्रीय ग्रामीण एवं विकास मंत्रालय के आॅनलाइन पोर्टल पर बताया गया है कि यह तालाब खेत तालाब योजना के तहत बनाया गया है। इसमें वर्ष भी 2020-2021 का उल्लेख किया गया है। इसके लिए 281 मजदूरों को रोजगार देना भी बताया गया है। आॅनलाइन पोर्टल पर तालाब का फोटो नहीं डाला गया है।
तालाब की खुदाई करने वालों ने भी दिया स्पष्टीकरण-
इस मामले में किसान ब्रजेश कुमार दांगी के खेत में तालाब खोदने वाली संस्था ग्लोबल एग्रीटेक इंटरप्राइजेस द्वारा भी लिखित में दिया गया है कि बड़वेली के किसान ब्रजेश कुमार दांगी पिता दुर्गा सिंह दांगी के खेत में वर्ष 2020 में तालाब की खुदाई की गई थी। तालाब खुदाई के लिए ब्रजेश कुमार दांगी ने उन्हें 4 लाख रुपए की राशि भी दी थी। यह राशि डीजल एवं नकदी के रूप में प्राप्त की थी।
किसान ने भी की शिकायत-
इस मामले में ब्रजेश कुमार दांगी ने भी कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को लिखित में शिकायत की है। ब्रजेश कुमार दांगी ने शिकायत में कहा गया है कि उसके द्वारा खेत में खुद के पैसों से तालाब खुदवाया गया है, लेकिन ग्राम पंचायत बराड़ीकला के सरपंच एवं सचिव ने अवैध रूप से इसकी राशि निकाल ली।
इनका कहना है-
आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
– हर्ष सिंह, सीईओ, जिला पंचायत, सीहोर