देश

देश में 24 घंटे में मिले 19, 893 कोरोना के मरीज, कई राज्यों ने बढ़ाई टेंशन,53 लोगों की मौत

नई दिल्ली
 एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 19893 नए मामले मिले हैं। पिछले दिन की तुलना में आज करीब ढाई हजार नए मामले आए हैं. इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1,36,478 हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या में 579 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (national rate of recovery of patients) 98.50 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection in maharashtra) के 1932 नए मामले सामने आए, जबकि राज्य में संक्रमण से 7 लोगों की मौत (Seven people died due to infection in Maharashtra) हो गई. राज्य में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,117 हो गई. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 434 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं
बुधवार को दिल्ली में कोरोना वा
यरस संक्रमण के 2,073 नए मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई. जबकि संक्रमण दर 11.64 प्रतिशत थी. दिल्ली में यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत (10 percent infection rate in Delhi) से ऊपर रही है. इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज (Infection rate in Delhi recorded at 11.79 percent) की गई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस से 26,321 मरीजों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 501 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 501 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 11,67,517 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 522 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button