Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीसीहोर

महंगाई एवं केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादती पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महंगाई एवं केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादती पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सीहोर। देशभर सहित प्रदेशभर में लगातार बढ़ती महंगाई एवं ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों की ज्यादती को लेकर सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे एवं यहां पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश दयाल चौरसिया ने करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे ईडी के दुरुपयोग को रोका जाए तथा जनप्रतिनिधियों व जननायकों पर जांच एजेंसियों के माध्यम से दबाव बनाकर अथवा प्रलोभन देकर की जा रही लोकतंत्र की हत्या को रोका जाए। सरकार की जनविरोधी नीतियों से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है, जिससे आम जनता के लिए जीवन यापन करना दुष्कर हो गया है। महंगाई अपने चरम पर है। वस्तुओं की कीमतों व महंगाई पर लगाम लगाई जाए और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित किया जाए। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। अब सरकार अपने किए वादे का पूरा करें। देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से युवा हताश व निराश हैं, उन्हें रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएं। प्रदेश के किसानों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, जिसके कारण किसान गलत कदम उठाने को मजबूर हैं। प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो जाने से किसानों की फसल का सर्वे तुरंत करवाकर अविलम्ब मुआवजा दिलवाया जाए व फसल बीमा का लाभ के लिए कार्रवाई की जाए। सरकार द्वारा विभन्न योजनाओं व आवश्यक वस्तुओं पर पूर्व में दी जा रही सब्सिडी को समाप्त नहीं किया जाए और जो सब्सिडी समाप्त की है उसे पुन: बहाल किया जाए। सरकार द्वारा रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में पूर्व से दी जा रही रियायत को पुन: बहाल किया जाए। जनहित में ईडी के दुरुपयोग व लोकतंत्र की हत्या को रोका जाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर ने कहा कि उक्त मांगों को विलंब पूर्ण किया जाए। यदि सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी भूख, भय, भ्रष्टाचार, महंगाई के खिलाफ नागरिकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राकेश राय, अर्जुन शर्मा निक्की, राजेन्द्र ठाकुर, राजीव गुजराती, ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, जाहेद गुड्डु आष्टा पार्षद, कमल सिंह पटेल जावर, सत्यनारयाण भाटी, नईम नवाब, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जफरलाला, राजीव गुजराती, राजाराम बड़ेभाई, विवेक राठौर, निशांत वर्मा, रघुवीर सिंह दांगी, केके रिछारिया, भगत सिंह तोमर, अरूण राय, मुकेश ठाकुर, सविता राठौर, कमलेश चांडक, सीताराम भारती, डॉ. हेमंत वर्मा, इरफान बेल्डर, सुनील दुबे, आशीष गेहलोत, जयंत शाह, गणेश शंकर तिवारी, रामप्रकाश चौधरी, नायाब खान, मुनव्वर खान, संतोष सिंह बैस, देवेन्द्र यादव, तुलसी राठौर, विजय सिंह सरपंच, दुष्यंत मालवीय, बलवान पटेल, अर्जुन शर्मा बुधनी, धीरज सिंह पटेल नयापुरा, नरवर सिंह ठाकुर, सईदलाल मंसूरी, चेतन शर्मा, गौरेलाल बड़ोदिया, असरफ खान, अजय रायकवार, विरेन्द्र मेवाड़ा, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, रवि बैरागी, मनीष मेवाड़ा, पवन यादव, सुमित धुर्वे, सचिन पटेल, अमन, अभिषेक, रेहान नवाब, विक्रम दांगी, करनसिंह, जगदीश जाट, घनश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में कांगेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button