
रेहटी। कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो अभियान यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बुदनी ब्लॉक के कांग्रेस नेता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि बुदनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभी पूरी तरह भंग है, लेकिन स्थानीय स्तर पर नेताओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इसी संदर्भ में जहां पिछले दिनों बायां में बैठक का आयोजन किया गया था, तो वहीं अब रेहटी तहसील के मरदानपुर में भी बैठक कर यात्रा की रणनीति तैयार की गई। यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 9 अगस्त को मरदानपुर से होगी। इससे पहले मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का समापन सलकनपुर में होगा। यात्रा मरदानपुर से शुरू होकर आंवलीघाट, मांगरा, मोगरा, नीमखेड़ी, मकोड़िया से सलकनपुर पहुंचेगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण गुप्ता, विष्णु प्रसाद ठाकुर, मलखान सिंह चंद्रवंशी, मंगल सिंह, अनूप पटेल, सुदामा प्रसाद मालवीय, किशोरीलाल गौर, अशोक नायक, रामकुमार श्रीवास्तव, सुंदरलाल अश्वारे, अमर सिंह वर्मा, राजेश मालवीय, चंचल व्यास, सुमेर धरवारे, भानु श्रीवास्तव, मकसूद अली, गौरव व्यास, विपत सिंह उइके सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।