बिज़नेस

राउरकेला स्टील प्लांट ने इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में किया शानदार प्रदर्शन, सेलेबल स्टील में 9.3% की ग्रोथ

 नई दिल्ली
 
राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल से जुलाई के दौरान इस प्लांट ने 14,35,466 टन हॉट मेटल, 13,29,388 टन क्रूड स्टील और 1224323 टन सेलेबल स्टील का उत्पादन किया है। राउरकेला स्टील प्लांट ने पिछले वित्त वर्ष के इन्हीं महीनों की तुलना में चालू वित्त वर्ष के दौरान हॉट मेटल और क्रूड स्टील का उत्पादन 5.1% और सेलेबल स्टील का उत्पादन 9.3% अधिक किया है।

स्टील मेल्टिंग प्लांट ने इस दौरान 5.2% वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ 11,73,840 टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया है। वहीं, अप्रैल से जुलाई का दौरान सिंटर प्लांट ने 23,59,540 टन का उत्पादन किया है। राउरकेला स्टील प्लांट ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान 12,23,937 टन सेलेबल स्टील भेजकर शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष के इन्हीं चान महीनों में प्लांट ने 11,48,928 टन सेलेबल स्टील ही भेज पाया था।
 
वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल से जुलाई के दौरान कुछ यूनिट्स ने बेहतर प्रदर्शन के जरिए मील का पत्थर स्थापित करने का काम किया है। 60 साल पुराने हॉट स्ट्रिप मिल-1 ने 60 मिलियन टन के मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े को पार किया है। वहीं, नई प्लेट मिल भी पिछले कुछ दिनों के दौरान 5 मिलियन टन प्लेट उत्पादन के स्तर तक पहुंच गया है। प्लांट के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने कहा कि प्लांट सभी क्षेत्रों में व्यापक सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button