जॉब्स

JEE main toppers: यूपी के दो होनहार, कनिष्क के जून एग्जाम में 99.9 पर्सेंटाइल आए तो दोबारा 100 पर्सेंटाइल के लिए दिया एग्जाम

 नई दिल्ली
 
जेईई मेन के सेशन -टू के रिजल्ट में कल यूपी के दो छात्र भी उन 24 छात्रों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इनमें पहला छात्र कनिष्क ने जून और जुलाई दोनों सेशन के एग्जाम दिए, लेकिन जून के एग्जाम में 99.9 पर्सेंटाइल आने के बाद मन नहीं माना तो 100 पर्सेंटाइल लाने के लिए फिर जुलाई परीक्षा में बैठे और 100 पर्सेंटाइल लाए। कनिष्क की मानें तो कनिष्क ने  केमिस्ट्री में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की, वहीं फिजिक्स के लिए कोचिंग इंस्टीट्ट्यूट के स्टडी मेटेरियल से तैयारी की। वे राजस्थान के कोटा में कोचिंग लेना चाहते थे,, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइऩ क्लास ही अटेंड कर पाए।  अब कनिष्क जेईई एडवांस के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिससे अब उनका एडमिशन आईआईटी में हो जाए। सीबीएसई में भी कनिष्क के 12वीं में 99.2 फीसदी अंक आए थे।

कनिष्क के पिता राजेश शर्मा एक शिक्षक हैं और मां मीनाक्षी शर्मा एक गृहणी हैं। कनिष्क की बड़ी बहन बीटेक कर रही है। दूसरी तरफ मेरठ के सौमित्र गर्ग 19 साल के हैं और इन्होंने भी जून जेईई एग्जाम दिया और अपने राज्य में टॉप किया, सौमित्र दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट हैं, उनका कहना है, अभी पहली बाधा पार हुई है, अगली चुनौती तो जेईई एडवांस एग्जाम है जो अगस्त में होगा और जिससे मैं आईआईटी में एडमिशन पा सकूंगां।
 सौमित्र का कहना है कि अगर स्टूडेंट्स पूरे साल अच्छे से पढ़ाई करें, तो इस एग्जाम को पास करने में उसे कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा बोर्ड और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बैलेंस बनाना जरूरी है। इस परीक्षा में मेरठ के सौमित्र गर्ग ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है। जुलाई में घोषित पहले चरण के परिणाम में सौमित्र उन 14 छात्र-छात्राओं में शामिल थे, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल की थी, तब यूपी से वह अकेले थे। सोमवार को जारी दूसरे चरण के रिजल्ट में भी सौमित्र ने देशभर की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। वैसे 100 एनटीए अंक पाने वाले देशभर के 24 छात्र हैं। इनमें यूपी के सौमित्र गर्ग और कनिष्क शर्मा शामिल हैं। लेकिन मेरठ के सौमित्र उन 24 मेधावी छात्रों में हैं, जिन्होंने पहले और दूसरे दोनों राउंड में देशभर की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। देशभर की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, परिजनों और गुरुजनों के सहयोग से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बागपत रोड गुलमोहर कॉलोनी निवासी सौमित्र गर्ग की पहली पसंद आईआईटी दिल्ली है। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा 98 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
500 Internal Server Error

Internal Server Error

The server encountered an internal error or misconfiguration and was unable to complete your request.

Please contact the server administrator at [email protected] to inform them of the time this error occurred, and the actions you performed just before this error.

More information about this error may be available in the server error log.