News

Infinix SMART 6 HD खरीदने के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली

 क्या आप एक फीचर पैक्ड स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक सस्ता और बढ़िया फोन बता रहे हैं। Infinix SMART 6 HD स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा जो फीचर फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं। इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और ज्यादा स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह फोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। इस कीमत में यह फोन 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद फोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

मिल रहे कई ऑफर्स: इस फोन को खरीदते समय अगर Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट की जाती है तो यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, 6250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 549 रुपये में आपका हो सकता है।

Infinix SMART 6 HD के फीचर्स: इसमें 6.6 इंच का HD+ Drop Notch सिनेमैटिक डिस्प्ले मौजूद है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6 फीसद है। इसमें DTS सराउंड साउंड स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है और साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है। इसकी रैम को 2 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। यह फओन क्वाड-कोर Helio A22 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एंड्रॉइड 11 का गो एडिशन दिया गया है।

SMART 6 HD में 8 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो Power Marathon तकनीक के साथ आती है। यह डिवाइस 102 घंटे तक का म्यूजिक, 135 घंटे तक की कॉलिंग और 26 घंटे तक का म्यूजिक, 135 घंटे तक की कॉलिंग और 26 घंटे तक का वीडियो टाइम दिया गया है। इसे फोर्स ब्लैक, एक्वा स्काई और ओरिजन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button