
सीहोर। प्रदेशभर सहित जिलेभर में हो रही भारी बारिश के चलते कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिलेभर के सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 16 एवं 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। हालांकि इसकी जानकारी सुबह से बच्चों को मिली।
लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जहां जलभराव हो गया है तो वहीं कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। प्रशासन भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। इसके कारण हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। भारी बारिश के कारण जहां सभी डेम लबालब हो गए हैं तो वहीं शहरों में भी कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है।