
सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बीते दिनों जिले में अतिवर्षा से उत्पन्न हुई स्थिति और राहत एवं बचाव के कार्य की समीक्षा करते हुए मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने मूंग उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में मूंग उत्सव जैसा वातावरण हो, ताकि मूंग विक्रय के लिए आने वाले किसानों को शासन की किसान हितेषी सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके। इसके लिए उन्होंने योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स, बैनर तथा होर्हिंग उपार्जन केन्द्रों पर लगाने के निर्देश दिए। जिले में अभी तक 49 उपार्जन केन्द्र आॅनलाइन हो गए हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने 27 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक रोजगार प्रदाता कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए। अंकुर अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने अंकुर एप पर पंजीयन और फोटो अपलोड करने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
हितग्राहियों को किया जाए लाभान्वित-
कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची जनरेट कर सभी हितग्राहियों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेष बचे पात्र व्यक्तियों को पात्रता पर्ची वितरण की कार्यवाही शीघ्र की जाए। संबल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से कहा कि इस योजना के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने इसके लिए अनुभाग स्तर पर संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीसी को सभी शासकीय स्कूलों में पुस्तक वितरण कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
अंकुर अभियान के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संस्थाओं को जोड़ें-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि अंकुर अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है। इसको सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवी संस्थाओं को जोड़ा जाए, ताकि अभियान को गति दी जा सके। उन्होंने अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण कर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्ट्रेशन की संख्या कम है इसे बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक कराने के कार्य को तेजी से किया जाए। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड़ एप्प जारी किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।