
रेहटी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहां मंदिरों में देर रात तक पूजा-अर्चना चलती रही, अभिषेक होते रहे तो वहीं जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। इसी कड़ी में रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत नयागांव में भी श्री हरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए 21 फिट की दूरी रखी थी और करीब 125 लोगों ने अपना भाग्य आजमाया, लेकिन कोई भी मटकी को नहीं फोड़ सका। इसके बाद समिति ने औपचारिक रूप से एक विशेष पुरस्कार 1100 रुपए का गांव की एक कन्या स्वाति लोवंशी पिता राजेश लोवंशी को दिया है। श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के अध्यक्ष एवं भाजयुमो सीहोर के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि फिलहाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी मटकी नहीं फोड़ सका है, इसके लिए अब इस प्रतियोगिता का फिर से आयोजन कराया जाएगा। गणेशोत्सव में आयोजन कराने की तैयारी चल रही है। चेतन पटेल ने बताया कि इसके साथ ही अगले वर्ष शासन से चर्चा करके दही हांडी प्रतियोगिता कराने का प्रयास भी करेंगे। यह प्रतियोगिता वृहद स्तर पर कराई जाएगी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ कराया। इस दौरान श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के संयोजक-अध्यक्ष चेतन पटेल, ग्राम पंचायत नयागांव के सरपंच ब्रजेश भिलाला बंटी, नरेंद्र तिवारी, चिनू पटेल, सतीश लोवंशी, प्रमोद दीक्षित, राहुल लोवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के लोग मौजूद रहे।