Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

घर का भेदी लंका ढाए… नौकर ही निकला चोर, पुलिस को मिली सफलता

घर का भेदी लंका ढाए... नौकर ही निकला चोर, पुलिस को मिली सफलता

नसरूल्लागंज। घर का भेदी ही लंका ढाए। ऐसा ही एक मामला नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। यहां पर घर का नौकर ही चोर निकला, जिसने मालिक के घर से एक मोटरसाइकिल, 9 हजार नकदी सहित घर मेें रखी सोयाबीन की बोरियोें पर भी हाथ साफ कर दिया। इस मामले में नसरूल्लागंज पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आरोपी को पकड़कर उसके पास से मोटरसाइकिल, सोयाबीन की बोरियां सहित नगद राशि भी जप्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज थाने में विगत दिनों शेषराम पंवार निवासी ग्राम राला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामनेे खड़ी मोटरसाइकिल सीटी100 सहित नकदी व सोयाबीन की बोरियोें की चोरी हो गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नसरूल्लागंज पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच की। इसके बाद संदेह के आधार पर घर के नौकर करन उर्फ चिकू पिता बद्रीप्रसाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना नसरुल्लागंज को पकड़कर उससे गहन पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना कबूल किया।
यह थी घटना-
19 जुलाई को रात करीब 12 बजे फरियादी व उसका परिवार खाना खाकर सो गए। उस दौरान फरियादी की मोटरसाइकिल बजाज सीटी100 एमपी37बीसी2080 घर के सामने खड़ी थी। लेकिन सुबह वह गायब हो गई। इसके अलावा घर पर रखी सोयाबीन की 2 बोरिया एवं करीब 9000 रुपए भी गायब थे। इसके बाद फरियादी शेषराम पंवार निवासी राला ने नसरूल्लागंज थाने में रिपोेर्ट दर्ज कराई। घटना की जांच केे लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मामले की जांच की, जिसमें संदेह के आधार पर घर के नौैकर करन उर्फ चिंकू बारेला को पकड़कर उससे पूछताछ की। आरोपी करन उर्फ चिंकू बारेला ने बताया कि वह अपने ही मालिक शेषराम के घर चोरी करने की योजना काफी समय से बना रहा था। इसका उसे 19 जुलाई 2022 को मौका मिल गया। उसने देखा कि परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए। मौका पाते ही मैन गेट में लगा ताला तोड़कर घर में घुस गया व घर में रखी एक मोटरसाइकिल सीटी100 एमपी37बीसी2080, 2 सोयाबीन की बोरियां व नगदी 9000 रुपए चोरी कर भाग गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर, उनि मेहताप वासगे, सउनि जयनारायण शर्मा, पवन वाडिवा, पुष्पेन्द्र जाट, आनंद गुर्जर, दीपक जाटव, राजीव मारपो, वैशाली का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button