सीहोर। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कहा है कि नगर में सभी वरिष्ठ नेताओं, सभी पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। नगर के सभी नागरिकों की हर समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रिंस राठौर कृष्णा सेलिब्रेशन में आयोजित आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीहोर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय और नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रिंस राठौर का पार्षदों ने स्वागत-सम्मान भी किया।
प्रिंस राठौर ने कहा है कि नगर का विकास करने के लिए सभी पार्षद समय-समय पर अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते रहे, जिनका समाधान करने के लिए हमेशा सजग और सक्रिय कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल, सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, सड़कों की और भी नपा आने स्तर पर ध्यान दे रही है, कहीं भी वर्षा का जल एकत्र होकर मच्छर जनित बीमारी न फैले, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। नगर की सडकों पर रात्रि में अंधेरा न छाए इसके लिए स्ट्रीट लाइट भी सुचारू रहे। इसके लिए नपा क्रियाशील है। श्री राठौर ने सभी को आश्वस्त किया है कि नगर के सभी वार्डो में समानता से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर अजय पुतोहित, पंकज पुरोहित, रजक कुमार गुप्ता, नरेश मेवाड़ा, दामोदार राय, रमाकांत समाधिया, रवि नागले, विष्णु वर्मा आदि उपस्थित रहे।