
सीहोर।प्रदेश सहित सीहोर जिले में सक्रिय मौसम ने एक बार फिर आम जीवन प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के चलते जहां कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नर्मदा किनारे बसे गांवों सहित अधिकारियों कोे भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं तो वहीं सभी शासकीय, अशासकीय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं का 22 अगस्त का अवकाश भी घोषित कर दिया है। इधर नर्मदा किनारे बसेे गांवों के आसपास रेस्क्यू टीम एवं होमगार्ड जवानों को भी तैैनात किया गया है।
सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलतेे जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियोें को निर्देेश दिए हैं कि वे सतर्क रहें। अधिकारियों को मैदानी दौरा करने को भी कहा गया है। दरअसल लगातार बारिश के चलते इस समय जिलेभर के सभी डेम, तालाब लबालब हैं तोे वहीं नदियां भी उफान पर चल रही हैं। होशंगाबाद में बने बांधों केे भी गेट खोले गए हैं, इसके चलतेे नर्मदा नदी मेें भी पानी बहुत है।
होमगार्ड एवं रेेस्क्यू टीम भी तैनात-
इधर नर्मदा किनारे बस गांवोें में कोई अप्रिय स्थिति न बनें, इसके लिए रेस्क्यू टीम एवं होमगार्ड जवानों को तैनात कर दिया गया है।
स्कूलों में घोषित किया 22 अगस्त का अवकाश-
सीहोर जिले में लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने 22 अगस्त 2022 को जिले के सभी प्ले स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, तथा केन्द्रीय विद्यालय (समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं) में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।